इटवा – संजय निषाद ने महाजनसंपर्क अभियान में सरकार की योजनाओं का किया बखान

Kapilvastupost

सिद्धार्थनगर जिले की इटवा तहसील क्षेत्र के गोनहा में आज यूपी सरकार के मत्स्य विभाग के मंत्री संजय निषाद एससी संवैधानिक आरक्षण महाजनसंपर्क अभियान के तहत आयोजित जनसभा में भाग लेने पहुचे।

जंहा उन्होंने निषाद समाज के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का खूब बखान किया। इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। जनसभा के बाद जब हमने सवाल किया कि 2024 का लोकसभा चुनाव आने वाला है लेकिन अभी तक निषाद समाज को एससी कटेगरी में आरक्षण नही मिल सका।

इसी को लेकर लखनऊ में आपने रैली भी की थी। जिसमे अमित शाह भी पहुचे थे। इस पर उन्होंने कहा कि उस समय मेरे पास पर्याप्त दस्तावेज नही थे जिसकी वजह से यह नही हो पाया। अब हमारे पास इससे संबंधित सभी दस्तवेज़ों को निकालना पड़ा।

जिन्हें हमने पहुचा भी दिया है, यह सब बड़े काम है ऐसे कामो में समय लगता है। मिल चुके है , यह भी हो जाएगा।

हमे विश्वास है। वही जब हमने पूंछा कि india गठबंधन NDA की हवा निकालने की बात कर रहा है। इस पर बोले यह दल सिर्फ फोटो खिंचवाते हैं मंच पर लेकिन दिल नही मिलता है। 2017 में सपा व कांग्रेस एक हो गई थी तो सपा हाफ हो गई एक बार और कांग्रेस से गठबंधन कर ले तो सपा पूरी तरह साफ हो जाएगी

बाईट-डॉ संजय निषाद — मत्स्य विभाग मंत्री यूपी सरकार।