सिद्धार्थ नगर – विस्फोट की जांच में जुटी एसआईटी की टीम

———————————
कपिलवस्तु अलीगढ़वा कस्बे में हुई घटना के पांचवें दिन स्थिति सामान्य

जाकिर खान

सिद्धार्थनगर । कपिलवस्तु कोतवाली क्षेत्र की नेपाल सीमा से सटे अलीगढ़वा कस्बे में 31 अक्तूबर को एक कामलेक्श में हुए बम जैसे विस्फोट के मामले में जांच एजेंसियों के अलावा पुलिस की एसआईटी गठित टीम भी
जाँच मे जुट गई है । और एक- एक पहलु पर मामले की जांच कर रही है । वहीं घटना के पांचवें दिन दमकल और कुछ फोर्स को हटा दिया गया । बाजार में रौनक लौट आई है। बंद दुकानें खुल गई हैं ।
विदित हो कि सीमा से सटे अलीगढ़वा कस्बे में बम जैसे विस्फोट में चार की मौत और चार लोगों के झुलसने और कई लाखों की आग मे जलकर राख होने की पुरी घटना की जांच के लिए एसआईटी गठित हो गई है। इस एसआईटी में कपिलवस्तु पुलिस के अलावा सुरक्षा एजेंसियां और खुफिया एजेंसी के लोग
सहित क्षेत्राधिकारी भी शामिल हैं। जिनका काम मामले की छानबीन कर पुरी हकीकत पता करना होगा । जांच मे यह तथ्य निकल कर आएगा कि मकान मालिक का इस घटना में कितना रोल था । और कौन-कौन अन्य लोग शामिल हैं । विस्फोटक कहां से लाकर एकत्र किया गया था। क्या पटाखा निर्माण वाकई में हो रहा था । इन सभी बिंदुओं की गहनता से जांच जारी है।

—————-
एसआईटी केअलावा कई अन्य टीमें अब भी लगी हैं।
——————
सिद्धार्थनगर । घटना के पांचवें दिन बाजार में रौनक़ लौटआई है। कुछ फोर्स को लिया गया है। घटनास्थल के आसपास सुरक्षा के अभी पुख्ता इंतजाम हैं। उधर किसी को भी जाने नहीं दिया जा रहा है। इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि मामले की छानबीन जारी है। एसआईटी भी गठित हुई है। अपने स्तर से जांच की जा रही है।