ग्राम पंचायत चन्दई में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान तवरेज आलम ने कहा विकास की योजनाओं को सभी लोगों तक पहूँचाना उनका लक्ष्य

kapilvastupost 

ग्राम पंचायत चन्दई में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम’ का हुआ अयोजन। कार्यक्रम की शुरुआत स्व:नैनमती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छत्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत से किया गया।

इसके उपरांत जेई(आर इ डी)द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों  एवं ग्रामीणों को शपथ दिलाते कार्यक्रम के उद्देश्यों के बारे में बताया गया। ग्रामपंचायत सचिव अनुपम सिंह ने जन समुदाय को सम्बोधित करते जानकारी दिया |

सरकार द्वारा चलाई ज रही जनकल्याणकरी योजनाओं आयुष्मान कार्ड,प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय, प्रधान मंत्री उज्जवला, विधवा पेंशन,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि आदि योजनाओं से कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित नही रहना चाहिए।

प्लानइण्डिया से आये विजयशंकर यादव द्वारा सरकार द्वारा बच्चों के लिए चलाई जा रही योजनाओं मुख्यमंत्री बाल योजना,कन्या सुमंगला योजना,सुकन्या योजना,मातृ वन्दना आदि योजन के बारे में जानकारी दी गई।स्वास्थ्य विभाग द्वारा गरीब सदस्यों में निःशुल्क दवा वितरण किया गया।

रामसेवक ने कृषि विभाग द्वारा चलाये जा रहे योजनाओ के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम मे उपस्थित सदस्यों का ग्राम प्रधान ने धन्यवाद देते हुये कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप विकास की योजनाओं को जन जन तक पहूँचाने के लिए वह कटिबद्ध गाँव में जो भी सडकें और नालियां बची हुई हैं उन सबको पूरा करना गाँव को साफ़ सुथरा बनाये रखना उनकी प्राथमिकता है |

कार्कीयक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि आने जाने के लिए गाँव की बड़ी सड़कों का काम लगभग पूरा हो गया है , खेल का मैदान बनकर तैयार है गाँव के लोग जाकर क्रिकेट फूटबाल सहित कबड्डी आदि का आनंद लें शानदार अमृत सरोवर पूरा हो चूका है |

मैं आप सबका स्वागत करता हूँ आपने कार्यक्रम में आकर सरकार की नीतियों को सुना और जाना अंत में तवरेज आलम ने कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की।

कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों में ग्राम प्रधान शाहजहां, तवरेज आलम,सरिता(पं०स०) उमेशभरतद्वाज (NRLM),निधि CHO,नदीम,जयसराम(कोटेदार) जयकरन,संदीप,आरती,लक्की (चैंज एजेण्ट) ममता चौधरी(आँगनवाणी),मानू गुप्ता (आशा) किशोरियों में शीतल,सुंदरी,राजकुमारी,प्रियंका,शिवकुमार, एवं समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post