सिद्धार्थ नगर – विधायक ने 17 स्वस्थ्य कर्मियों को सौंपे नियुक्ति पत्र बेहतर सेवा का लक्ष्य

kapilvastupost 

सिद्धार्थनगर 05 दिसम्बर 2023/प्रदेश के 278 सहायक आचार्य, 2142 स्टाफ नर्स, 48 आयुष चिकित्सा शिक्षक को नियुक्ति पत्र का वितरण एवं 674 एम्बुलेंस एवं 81 एडवान्स लाइफ सपोर्ट (ए.एल.एस.) को फ्लैग ऑफ मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ द्वारा लोक भवन लखनऊ में किया गया।

जिसका लाइव प्रसारण माधव प्रसाद त्रिपाठी राजकीय मेडिकल कालेज, सिद्धार्थनगर में मा0 विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, विधायक शोहरतगढ़  विनय वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 नरेन्द्र कुमार वाजपेयी, प्राचार्य मेडिकल कालेज डा0 ए0के0झा की उपस्थिति में दिखा गया।

नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के अवसर पर मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्य नाथ ने कहा कि आज पूरी पारदर्शिता के साथ भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण किया जा रहा है। मा0 प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर किया गया है। आयुष्मान भारत योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत लोगो का रू0 पांच लाख तक निःशुल्क इलाज की सुविधा दी जा रही है।

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में भी बेहतर कार्य किया जा रहा है। चिकित्सक का धर्म है सबका समान भाव से इलाज करे, किसी के साथ भेदभाव न करे। आयुष विभाग में डाक्टरो की तैनाती की गयी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रोफेसर, सहायक प्रोफेसर सभी ओपीडी में बैठे और लोगो का इलाज करे। 04 वर्ष के प्रयास में इंसेफ्लाटिस को पूर्ण रूप से नियंत्रित किया गया है। सभी नवनियुक्त डाक्टर, स्टाफ नर्स एवं आयुष चिकित्सा शिक्षको को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही ने कहा कि  प्रधानमंत्री एवं  मुख्यमंत्री लोगो को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बहुत ही गम्भीर है। मुख्यमंत्री जी जमीनी स्तर से जुड़े होने के कारण लोगो की समस्याओ को बेहतर तरीके से जानते है।

जिसके लिए उनके द्वारा निरन्तर स्वास्थ्य सेवाओ को बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसका परिणाम भी दिख रहा है। लोगो को आयुष्मान योजना से जोड़कर 05 लाख तक का निःशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। सभी नवनियुक्त डाक्टर, स्टाफ नर्स एवं आयुष चिकित्सा शिक्षको को बधाई देते हुए कहा कि आप लोग पूरी तन्मयता के साथ लोगो का इलाज करे।

 विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में पूरी पारदर्शी ढंग से नवनियुक्त डाक्टर, स्टाफ नर्स एवं आयुष चिकित्सा शिक्षको नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है। आप लोग कड़ी मेहनत करके यहां तक पहुॅचे है। सभी लोग अपने पदीय दायित्वो का निर्वहन पूरी ईमानदारी एवं निष्ठापूर्वक करेगे जिससे इसका लाभ सभी लोगो को मिल सके।

विधायक शोहरतगढ़ ने सभी नवनियुक्त डाक्टर, स्टाफ नर्स एवं आयुष चिकित्सा शिक्षको को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, म विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 नरेन्द्र कुमार वाजपेयी, प्राचार्य मेडिकल कालेज डा0 ए0के0झा द्वारा नवनियुक्त 17 लोगो को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त डा0 चारू मिश्रा, डा0 आरती चतुर्वेदी, नवनियुक्त डाक्टर, स्टाफ नर्स एवं आयुष चिकित्सा शिक्षक एवं अन्य संबधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post