विकास खण्ड बढनी – विकसित भारत संकल्प यात्रा का मोहनकोला में हुवा शानदार आयोजन सांस्कृतिक कार्यक्रम ने लोगों का दिल जीता

विकास खण्ड बढनी के सचिव अनुपम सिंह के अधिकार क्षेत्र के गाँवो में कराये गए सारे कार्यक्रम फ्लॉप रहे उन्होंने सरकार की मंशा पर पानी फेरने का काम किया |

kapilvastupost

सिद्दार्थनगर – सरकार द्वारा संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान विकास खण्ड बढ़नी के मोहनकोला गाँव में कार्यक्रम का आयोजन किया गया |

इस संकल्प यात्रा का ग्राम प्रधान और ब्लाक कर्मचारी पदाधिकारी और अधिकारियों ने स्वागत किया इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में ग्राम सभा प्रधान अताउल्लाह मदनी द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में चलाई जा रही भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं के  बारे में जानकारी दी ।

कार्यक्रम का आगाज़ स्वागत गीत से किया गया गाँव में स्थित परिषदीय विद्द्यालय के प्रधान अध्यापक मोहम्मद अरशद खान के नेतृत्व में बच्चों ने एक से के सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर लोगों ध्यान आकर्षितकिया |

संकल्प यात्रा के दौरान पी एच सी बढ़नी की तरफ स्टाल लगाया गया जहाँ ग्रामीणों ने अपना स्वस्थ्य जाँच कराई इस दौरान स्वस्थ्य विभाग के आयुष डॉक्टर ,कमुनिटी हेल्थ ऑफिसर और ए एन एम आदि उपस्थित रहे |

बाल विकास विभाग की तरफ लगे स्टाल में जच्चा बच्चा के स्वस्थ्य पर चर्चा की लोगों को स्वस्थ्य के प्रति जागरूक किया गया |

एसबीआई  से अंकित पाठक ने बैंक के अंतर्गत संचालित योजनाओं की जानकारी जिसमे स्वयं सहायता समूहों को वित्तीय सहायता व अनुदान से सम्बंधित जानकारी के साथ ही कृषि से सम्बंधित बीमा पालिसी के बारे में भी बताया गया |

ब्लाक कृषि इकाई मनोज कुमार , रामसेवक ने बताया कि प्रमाणित बीज अनुदान गेहूं मटर और मसूर आदि केबीज की सब्सिडी रेजिट्रेशन के उपरांत उनके खाते में भेजी जाती है।

सचिव जगजीवन ने बताया कि पूर्व के बजट में 6 आवास लाभार्थियों ने सरकार के कार्यों की सराहना करी | लगभग सैकड़ों किसानों को सम्मान राशि मिल रही है |

मनरेगा योजन के तहत रोजगार पा रहे लोगों  में विष्णु यादव ,रामू , बनारसी यादव ,राधे श्याम चौधरी ,अकबाल अनारुल्लाह  आदि ने समय समय पर काम मिलने की बात कही |

मोहनकोला गाँव में स्वयं सहायता समूह चला रही मेट रिंकी सहित सखी कमली ,सावित्री ,सुर्यकान्ती ,गीता आदि ने बताया की समूह के सञ्चालन से उन्हें आर्थिक लाभ मिल रहा है |

वहीं परिषदीय विद्द्यालय की छात्राओं ने अपने कार्यक्रम के दम पर लोगों की वाह वाही बटोरी मधु , रौशनी , पुनीता , ज्योत्सना , राजकुमारी ललिता और माधुरी ने स्वागत गीत गाया |

बीना ,पुनीता ,रौशनी ,मधु ललिता ,करिश्मा ने सरस्वती बन्दना की प्रस्तुति दी | देश भक्ति गीत देश रंगीला रंगीला पर शानदार नृत्य कर तालियाँ बटोरी |

इस दौरान प्रधान अताउल्लाह मदनी ,सेक्रेटरी जगजीवन , मोहम्मद अशरफ , ए डी ओ पंचायत शकील अहमद ,rs je रविशंकर वर्मा , कंप्यूटर ऑपरेटर जनार्दन पांडे सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post