Skip to contentKapilvastupost
सिद्धार्थनगर। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जनपद को 102 नम्बर की 9 एम्बुलेस में से 6 एम्बुलेस प्राप्त हुई है। जिन्हें गुरुवार को विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, शोहरतगढ़ विनय वर्मा व जिलाधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा जिला स्टेडियम से हरी झण्डी दिखाकर मोबाइल वैन को रवाना किया।
इस दौरान जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने कहा कि यह एम्बुलेस जिन स्वास्थ्य केन्द्रो पर भेजी जा रही है वहां पर मरीजों को लाने एवं ले जाने में सुविधा होगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. नरेन्द्र कुमार वाजपेयी ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तिलौली, सिरसिया, जीवा, शोहरतगढ़, खुनियावं, तथा जोगिया भेजी जा रही है।
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. डीके चौधरी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी/नोडल अधिकारी एम्बुलेंस सेवा डा. एसबी गौतम, तथा अन्य संबधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
error: Content is protected !!