ग्राम धन्धरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान विधायक विनय वर्मा ने सांसद पाल को 2024 में दोबारा जिताने के लिए किया आह्वान

kapilvastupost  

बढ़नी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत धन्धरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन विधायक विनय वर्मा की अध्यक्षता में किया गया | नोडल अफसर खंड विकास अधिकारी धनंजय सिंह ने पंडाल में उपस्थित कर्मचारी अधिकारी और ग्रामीणों को विकसित भारत संकल्प का शपथ दिलाया |

कार्यक्रम का संचालन युवा नेता अनिल अग्रहरी ने किया विकसित भारत संकल्प यात्रा में बाल विकास एवं पुष्टाहार,  बोहली गैस एजेंसी, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के स्टाल लगाकर सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को बताया गया|

कार्यक्रम के दौरान वहां उपस्थित सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया उक्त कार्यक्रम में बाल विकास एवं पुष्टाहार के स्टाल पर विधायक विनय वर्मा के द्वारा गोद भराई व बच्चो को अन्नप्राशन कराया गया चौपाल में उपस्थित अधिकारियों द्वारा प्रमुख योजनाओं के बारे में बताया गया |

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे लोक प्रिय विधायक विनय वर्मा ने कहा कि यह अमृत काल चल रहा है और आजादी के बाद ऐसा पहली बार हुआ कि हमारी डबल इंजन की सरकार गांव में जा कर  योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुँचाने का काम कर रही है |

पांचों विधान सभाओं के लोग जगदंबिका पाल के साथ हैं मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि विकास पुरुष जगदंबिकापाल  को आने वाले 2024 के चुनाव में उनको जिताने के लिए तत्पर है मेरे विधानसभा की जनता पाल जी को दोबारा सांसद बनाने के लिए अपील की |

इसके लिए हर ग्राम में चौपाल लगाकर सभी को योजनाओं का लाभ दिला रही है जो पात्र है किन्ही कारणों से छूट गए हैं उनका उसी गांव में ही चयन करके तुरंत रजिस्ट्रेशन करा रही है ताकि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ लोगों को मिल सके जैसा कि हमारी सरकार की मंशा है कि गांव की समस्या का गांव में ही समाधान हो आज आपके गांव में आपका बेटा आप सबकी समस्याओं को सुनने के लिए तथा योजनाओं का लाभ बताने के लिए स्वयं चलकर आया है |

विधायक ने कहा कि पी एम मोदी देश के विकास की गांरटी है विकसित भारत संकल्प यात्रा से महत्वपूर्ण कोई कार्यक्रम नहीं है इसलिए सबसे पहले हम इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए ताकि हमारी सरकार की सभी योजनाओं का लाभ जो लोग छूट गए है उनको भी मिल सके इसके लिए जगह-जगह चौपाल लग रही है  ताकि गांव के लोगों को दफ्तरों तक चक्कर न लगाना पड़े |

सरकार की योजनाओं का उल्लेख करते हुए विधायक ने कहा कि हमारी सरकार की जो भी योजनाएं आयी चाहे वह सौभाग्य योजना की बात हो या पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के अंतर्गत हर घर में बिजली पहुंचाने की बात हो सरकार की योजनाओं का लाभ हर घर तक पहुंचा है ताकि आपको सरकार की योजनाओं के लिए कहीं जाना ना पड़े अधिकारी गांव में आकर उन योजनाओं का लाभ घर-घर तक पहुंचावे, चाहे उज्जवला गैस योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन की बात हो या किसानों के लिए किसान सम्मान निधि की बात हो जो पात्र हैं उनको सभी योजनाओं का लाभ मिले |

कोई भी गरीब परिवार सरकार की किसी भी योजनाओं से वंचित न रहे चाहे वह वृद्धा पेंशन हो विधवा पेंशन हो या आवास हो या पात्र गृहस्थी के तहद राशन देने का कार्य हो यदि वह पात्रता की श्रेणी में आता है तो उसे सरकार के सभी योजनाओं का लाभ मिले |

विधायक विनय वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड हर हाल में सभी का बनना चाहिए ताकि कोई भी व्यक्ति धन के अभाव में इलाज से वंचित न हो|

इस दौरान विधायक ने अपने हाथों से पांच महिलाओं को उज्ज्वला कनेक्शन के तहत गैस सिलिंडर बांटे |

कार्यक्रम के दौरान खंड विकास अधिकारी धनञ्जय सिंह ,ग्राम प्रधान अब्दुर्रशीद , ए डी ओ पंचायत शकील अहमद , ग्राम पंचायत अधिकारी अनुपम सिंह , खण्ड शिक्षा अधिकारी रामू प्रसाद , चिकित्साधीक्षक पी एच सी बढ़नी अविनाश चौधरी , पूर्ति निरीक्षक  बढनी जय नारायण , पूर्व ब्लाक प्रमुख संतोष पासवान,  पूर्व छात्र नेता राजू शाही ,  लेखपाल बबिता ठाकुर , ग्राम प्रधान धेकहरी बुजुर्ग , प्रधान खरिकौरा शिवा तिवारी , प्रधान पर्सोहिया जावेद आलम सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे |

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post