विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान प्रधान jafar आलम के विकास कार्यों की रही चर्चा

kapilvastupost 

आज़ विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत रमवापुर प्राथमिक विद्यालय अलीदापुर के प्रांगण में नोडल अधिकारी एडीओ आइएसबी की मौजूदगी में संपन्न हुआ।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप एम एल सी सांसद प्रतिनिधि डॉ पवन मिश्रा रहे विशिष्ट अतिथि के रूप में डुमरियागंज सांसद प्रतिनिधि सूर्य प्रकाश पाण्डेय उर्फ पहलवान पाण्डेय रहे |

कार्यक्रम का आगाज़ स्वागत गीत और सरस्वती वंदना से हुई | कार्यक्रम के दौरान एम एल सी प्रतिनिधि डॉ pawan मिश्र ने कहा बी जे पी सरकार में और सांसद पाल की अगुवाई में आपका जनपद और देश तरक्की कर रहा है |

बी जे पी सरकार में फ्री सिलिंडर कनेक्शन किसान सम्मान निधि आयुष्मान कार्ड और फ्री राशन देकर सरकार ने यह साबित किया है कि वह आपकी जरूरतों को समझती है आपकी हमदर्द है |

सरकार की सबसे बड़ा जनहित का काम आवास योजना के माध्यम से किया है हर पात्र व्यक्ति को आवास देने का काम हमारी सरकार ने किया हिया है आने वाले 20 24 के चुनाव में दोबारा केंद्र में मोदी जी को बैठाने का काम करे जनता जिससे गाँव के साथ साथ देश का विकास सभव हो सके और देश विकसित राष्ट्रों के क्रम में गिना जाये |

इस दौरान ग्राम प्रधान अब्दुल अजीज, प्रधान सिकंदर यादव, प्रधान मो आसिम नैय्यर, प्रधान जावेद,, प्रधान कमलेश दूबे, प्रधान सुभाष यादव, प्रधान पप्पू गुप्ता, प्रधान अब्दुल रशीद, प्रधान सुबाष यादव, सचिव निशा श्रीवास्तवा, सचिव अजय भारती, पंचायत सहायक कृष्ण मोहन , रोजगार सेवक कुलदीप, तकनीकी सहायक पशुपति नाथ चौधरी, सफाई कर्मचारी भाईयों की उपस्थिति एवं आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, समूह की सम्मानित महिलाओं,की उपस्थिति सराहनीय रही।
उक्त कार्यक्रम में बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग , क़ृषि विभाग द्वारा भव्य स्टाल लगाया गया।

अंत में ग्राम प्रधान एवं प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष jafar आलम ने सभी अतिथियों, सभी शिक्षक गण, सभी अधिकारी एवं कर्मचारी गण सहित सभी सम्मानित ग्राम वासियों को अपनी उपस्थिति दर्ज कराने एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग देने के लिए दिल से शुक्रिया एवं आभार व्यक्त किया |

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post