Skip to content

kapilvastupost
मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत जूनियर हाईस्कूल स्कूल बेलवा में खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
यह प्रतियोगिता पानी संस्था के द्वारा कराया जा रहा है ।
उक्त कार्यक्रम मे पानी संस्थान द्वारा खुनियांव ब्लॉक में चल रहे किशोरी सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत जूनियर हाईस्कूल स्कूल बेलवा में 24 दिसम्बर 2023 को खेलकुद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमे 7 ग्रामपंचायत बेलवा, सेमरा, करौदा खालसा, मिश्रौलिया खालसा, कुसम्ही, केरवनिया, खैरा – खास की किशोरियों द्वारा कबड्डी, रस्साकसी, 100 मीटर दौड़ तथा क्रिकेट का खेल, खेला गया |
जिसमें सात ग्राम पंचायत के लगभग 200 किशोरियों ने प्रतिभाग किया, कार्यक्रम को ब्लॉक अध्यक्ष ग्राम रोजगार सेवक संगठन खुनियांव अखिलेश मौर्य , ग्राम प्रधान मिश्रालिया खालसा, गोपाल सिंह, सोनू जायसवाल, मनोज मौर्य, जनार्दन जायसवाल आदि ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का आरम्भ किया गया।
कार्यक्रम में पानी संस्थान के कार्यकर्ताओं द्वारा किशोरियों के सशक्तिकरण के लिए पानी संस्थान द्वारा किये जा रहे प्रयास को विस्तार से बताय गया ।
कार्यक्रम में किशोरियों के साथ पानी संस्थान के परियोजना समन्वयक सतीश, लेखाकर अखिलेश, संकुल समन्वयक, सुमन,जीतेन्द्र,जाकिर,आर सी एफ-प्रिंयका,रागिनी,शीला साथी उपस्थित रहे।
error: Content is protected !!