सेकंड रेंडमाइजेशन में बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट,वी वी पैट की उपलब्ध कराई सूची
अरशद खान
सिद्धार्थनगर। बैलेट यूनिट, कन्ट्रोल यूनिट तथा वी.वी.पैट का द्वितीय रैडमाइजेशन भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 302-शोहरतगढ़ अनुप्रेरणा सिंह, 303-कपिलवस्तु (अ0ज0) कमलकान्त सरोच, 304-बांसी अशोक ए0 शिंगारे, 305-इटवा के लिए संजय दूबे, 306-डुमरियागंज भीष्म कुमार, व्यय प्रेक्षक डी0एस0मीना, गौरव कुमार जैन,
पुलिस प्रेक्षक धीना करन, जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला मजिस्ट्रेट दीपक मीणा, मुख्य विकास अधिकारी, प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक पुलकित गर्ग एवं प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुआ।
बैठक में 302-शोहरतगढ़ में 464 बैलेट यूनिट, कन्ट्रोल यूनिट तथा वी.वी.पैट, 303-कपिलवस्तु 583 बैलेट यूनिट, कन्ट्रोल यूनिट तथा वी.वी.पैट, 304-बांसी 497 बैलेट यूनिट, कन्ट्रोल यूनिट तथा वी.वी.पैट, 305-इटवा 426 बैलेट यूनिट, कन्ट्रोल यूनिट तथा वी.वी.पैट तथा 306-डुमरियागंज 488 बैलेट
यूनिट, कन्ट्रोल यूनिट तथा वी.वी.पैट कुल 2457 बैलेट यूनिट, कन्ट्रोल यूनिट तथा वी.वी.पैट का द्वितीय रैण्डमाइजेशन किया गया। इसके अलावा 302-शोहरतगढ़ में 93 बैलेट यूनिट 93 कन्ट्रोल यूनिट तथा 186 वी.वी.पैट, 303-कपिलवस्तु 117 बैलेट यूनिट, 117 कन्ट्रोल यूनिट तथा 234 वी.वी.पैट,
304-बांसी 100 बैलेट यूनिट, 100 कन्ट्रोल यूनिट तथा 199 वी.वी.पैट, 305-इटवा 86 बैलेट यूनिट, 86 कन्ट्रोल यूनिट तथा 171 वी.वी.पैट तथा 306-डुमरियागंज 98 बैलेट यूनिट, 98 कन्ट्रोल यूनिट तथा 196 वी.वी.पैट को रिजर्व में रखा गया है।
समस्त प्रत्याशी, प्रतिनिधियों को बूथवार मशीनो तथा रिजर्व मशीनो की सूची उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी अपर जिलाधिकारी उमाशंकर, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी नसीम अहमद, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई निर्माण खण्ड ए0के0सिंह आदि उपस्थित रहे।