विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल, निष्पक्ष, स्वतन्त्र एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराये जाने को लेकर आला अधिकारीयों की बैठक
democrate
सिद्धार्थनगर। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल, निष्पक्ष, स्वतन्त्र एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराये जाने के लिए आज लोहिया कलाभवन में 302-शोहरतगढ़ अनुप्रेरणा सिंह, 303-कपिलवस्तु (अ0ज0) कमलकान्त सरोच, 304-बांसी अशोक ए0 शिंगारे,
305-इटवा के लिए संजय दूबे, 306-डुमरियागंज भीष्म कुमार तथा जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा, मुख्य विकास अधिकारी, प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक पुलकित गर्ग की उपस्थिति में जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, तथा बूथवार लगाये प्रेक्षक का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
प्रशिक्षण के दौरान प्रोजेक्टर के माध्यम से जानकारी दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान ई.वी.एम. तथा वी.वी.पैट को सेट करने और मॉकपोल प्रक्रिया, मशीन की सीलिंग, स्पेशल टैंग तथा एड्रेस टैग लगाना, व निर्वाचन संबधी विभिन्न प्रोफार्मा के बारे में जानकारी दी गयी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मास्टर ट्रेनरो को निर्देश दिया कि आप लोग सही ढंग से प्रशिक्षण प्राप्त कर ले यदि किसी भी प्रकार की समस्या हो तो उसे अभी सही ढंग से जानकारी प्राप्त कर ले। मुख्य विकास अधिकारी, प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक पुलकित गर्ग ने प्रेक्षकगण को जानकारी देते हुए बताया कि
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गयी वीडिया क्लिप दिखाया गया तथा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रशिक्षण दिया गया। प्रेक्षकगण ने निर्देश दिया कि संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील बूथो पर तैनात किया जाये।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान डी0सी0एन0आर0एल0एम0 योगेन्द्र लाल भारती, डी0सी0मनरेगा संजय शर्मा, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई निर्माण खण्ड आर0के0सिंह तथा अन्य संबधित उपस्थित थे।