उत्तर प्रदेश की तक़दीर और तस्वीर बदलने के लिए विनय वर्मा को विधायक बनाने का काम करें

एस खान / संजय पाण्डेय / निज़ाम अंसारी

शोहरतगढ़। वीरेंद्र ग्रामीण स्टेडियम छतहरी जनसभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि जनता का विश्वास लेकर जनता के लिए काम करने की संस्कृति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिखाई है।अन्य पार्टियां चुनाव तक लुभावनी वायदे करती है।

चुनाव के बाद सारे वायदे भूल जाती है।जनता ने भाजपा की सरकार बनाई तो धारा 370 धाराशाई हो गई। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की तक़दीर और तस्वीर बदलने के लिए विनय वर्मा को विधायक बनाने का काम करें।उन्हों कहा कि कारसेवको पर गोली चलाने वाले आज वोट के लिए आज मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना कर रहे है।

प्रधानमंत्री ने तीन तलाक खत्म कर मुसलिम महिलाओं को आजादी दिलाई।भाजपा गांव,गरीब, वंचित,पीड़ित शोषित,दबे,समज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मुख्य धारा में लाने का काम किया है। महिलाओं सशक्तीकरण और युवाओं को ताकत देने की योजना है और किसानों को मुख्य धारा से जोड़ने की योजना है।

प्रधानमंत्री ने जनधन योजना में 20 करोड़ बहनों को कोरोना काल में पाँच पाँच सौ रुपए देने का काम किया।योगी की सरकार पुन: आयेगी तो होली और दीपावली पर एक एक गैस सिलेंडर मुफ्त मिलेगा।गरीबों को पक्के मकान दिया गया। गोल्डेन आयुष्मान कार्ड से गरीबों को इलाज के लिए हर साल पाँच लाख का इलाज मुफ्त हो रहा है।

सपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ये चांदी की चम्मच के साथ पैदा होने वाले गरीबी और गरीबों का हाल क्या जानें। किसानों को प्रधामंत्री किसान सम्मान निधि के तहत तिमाही 2000 रुपए मिल रहा है।प्रदेश को भयमुक्त बनाने के लिए भाजपा की सरकार जरूरी है।

जनसभा को सम्बोधित करते हुए डुमरियागंज सांसद जग्दम्बिका पाल ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश में 15 हज़ार परिवार को दो सल से मुफ्त गल्ला दे रही है।सिद्धार्थनगर को मेडिकल कालेज मिला। जिन सड़कों पर चलना दूभर था आज वो अच्छी सड़कों में गिनी जाने लगी हैं।

बहुत सी योजनाओं से जनता को लाभ पहुंचाया।भाजपा और अपना दल (एस) गठबंधन के प्रत्याशी विनय वर्मा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और जन समूह को धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में प्रदेश प्रवक्ता प्रेम शुक्ला,राजा योगेंद्र प्रताप सिंह,सतीश सिंह,नपं अध्यक्ष प्रतिनिधि सौरभ गुप्ता,एसपी अग्रवाल,अपना दल (एस) के जिलध्यक्ष आत्मा राम पटेल,

भजपा जिलाध्यक्ष गोविन्द माधव,रविन्द्र वर्मा,शिव कुमार वर्मा,अरुणा मिश्रा,सरोज शुक्ला,गोरखपुर के क्षेत्रीय अध्यक्ष शिवनाथ चौधरी,श्याम सुंदर मित्तल,साधना चौधरी सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता व जनसमूह मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post