240 शीशी नेपाली शराब के साथ एक गिरफ्तार
जे पी गुप्ता
सिद्धार्थनगर। मोहाना थानाध्यक्ष जयप्रकाश दूबे के नेतृत्व में विधानसभा निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत हो रहे भारी से भारी मात्रा में शराब की सप्लाई एवं अपराध एवं अपराधियो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत शनिवार को थाना मोहाना पुलिस द्वारा ककरहवा नेपाल बॉर्डर पर चेकिंग
अभियान के तहत निरंजनपुर बाग से एक तस्कर को 240 शीशी नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए युवक की पहचान फयाजुद्दीन पुत्र गयासुद्दीन निवासी तैनहवा रूपनदेही लुंबिनी राष्ट्र नेपाल के रूप में हुई है। जिसके विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 36/2022 धारा 63 आबकारी अधिनियम के तहत आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।
तस्कर को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष जय प्रकाश दुबे, उपनिरीक्षक ओम प्रकाश तिवारी, उप निरीक्षक ईशांशू श्रीवास्तव चौकी प्रभारी ककरहवा, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार दुबे, हेड कांस्टेबल सुशील कुमार राय, का0 राजेश यादव, शेषमणि वर्मा, शिवम तिवारी शामिल रहे।