नाबालिक लड़की की रेस्क्यू कर परिजन को सौंपा

जे पी गुप्ता

सिद्धार्थनगर। लोटन कोतवाली थाना क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा के ठोठरी बॉर्डर पर शनिवार को सशस्त्र सीमा बल 66वी वाहिनीं की सीमा चौकी हरिबंशपुर एव एएचटीयू 66वी वहीनी के जवानों तथा मानव सेवा संस्थान सेवा के कर्मियों तथा लोटन कोतवाली की पुलिस ने संयुक्त रूप से एक नाबालिक लड़की की रेस्क्यू कर उसे उनके परिजन को सौंप दिया है।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार को ठोठरी मार्किट की गश्त सुरक्षाकर्मियों द्वारा की जा रही थी, की इसी बीच मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक लड़की नेपाल जाने के फिराक में है, जिसके पश्चात सुरक्षा कर्मी चौकन्ना हो गए और नेपाल पार करने से पहले नाबालिक लड़की को रोक कर पूछ ताक्ष किया गया।

जिसके पश्चात नाबालिक लड़की को उनके परिजन को बुलाकर सुरक्षित घर ले जाने हेतु सुपुर्द कर दिया गया। नाबालिक लड़की को रेस्क्यू करने वाली टीम में एसएसबी एएचटीयू के निरीक्षक ताशी पलदन, एएसआई प्यार चंद, महिला आरक्षी प्रियंका सिंह, आई सुजाता, एसएसबी सीमा चौकी हरिबंशपुर के एएसआई भूपाल सिंह, मुख्य आरक्षी गुलाम मोहम्मद, खादिम हुसैन, आरक्षी रिषभ सिंह, लोटन कोतवाल निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय, चौकी इंचार्ज हरिबंशपुर रतिष चंचल, एव मानव सेवा संस्थान के केंद्र प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता, काउंसलर बृजलाल, अंजनी शामिल रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post