बी जे पी की सरकार ने देश को बर्बाद कर दिया जनता के उपर मंहगाई का बोझ लाद दिया नौजवानों की नौकरियां छीन लीं झूठ की सरकर को उखाड़ फेंके जनता -अखिलेश
सरकार बनते ही गरीबों का 1500 पेंसन , बिजली फ्री , सस्ती पढाई , बैट्री वाला रिकशा . बेटियों की शादी , फ्री इलाज युवाओं को नौकरी , बकाया मानदेय और सैलरी सभी योजनायें चालू होंगी आम आदमी की जिंदगी खुशियों से भर जाएँगी |
SHABAN KHAN
इटवा (सिद्धार्थनगर)। मैं भगवान बुद्ध की धरती का नमन करता हूं। यहां से भाईचारा का संदेश जाता है। सदियों से लोग एक दूसरे से मिलकर भाईचारा के साथ यहां रहते आए हैं। मिली-जुली संस्कृति रही है। समय-समय पर लोगों ने यहां गंगा जमुनी तहजीब का परिचय दिया है।
उक्त बातें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को इटवा स्थित माता प्रसाद जायसवाल इण्टर कालेज में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा। उन्होंने आगे कहा कि में आप सब से निवेदन करने आया हूं कि समाजवादी पार्टी के एक-एक प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने का प्रयास करें।
भारतीय जनता पार्टी से बड़ा झूठ और कोई पार्टी नहीं बोलती है। बीजेपी के लोग झूठ के अलावा कुछ नहीं बोलते हैं। छोटे नेता छोटा झूठ बोलते हैं और बड़े नेता बड़ा झूठ बोलते हैं। सबसे बड़े नेता सबसे बड़ा झूठ बोलते हैं। बीजेपी वालों ने कहा था कि हवाई चप्पल वाला हवाई जहाज से चलेगा लेकिन जब ये सरकार में आए तो हवाई जहाज ही बेच दिया, हवाई अड्डा बेंच दिया।
बाबा जी कहते हैं कि हम गर्मी निकाल देंगे, लेकिन आप लोग भाप निकाल दीजिए। 3 साल से सेना में भर्ती नहीं हुई है। समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो फौज में भर्ती निकाली जाएगी। बीएड, टेट, शिक्षामित्र, अनुदेशक को घोषणा पत्र के अनुसार नौकरी देकर सम्मान दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आप से परीक्षा में पूछा जाएगा कि बाबा जी के सबसे प्रिय जानवर का नाम बताओ तो आप लोग लिखेंगे बूल्लू या साड। हजारों करोड रुपए गौशाला के लिए आया। परन्तु गाएं बाहर घूम रही थीं। झूठ का एक उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि इनके नेता कहते हैं कि जो 12वीं पास करके इंटर में एडमिशन लेगा उसे लैपटॉप मिलेगा।
शुक्र मनाइए कि उन्होंने यह नहीं कहा कि जो 12वीं पास करके 10 वीं में एडमीशन लेगा उसे लैपटाप मिलेगा। आने वाले समय में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी और सभी को 300 दिन यूनिट बिजली फ्री मिलेगा। किसानों को फ्री सिंचाई की सुविधा मिलेगी। इसे इस लिए दिया गया है कि महंगाई अधिक बढ़ गई है और किसानों का बहुत नुकसान हुआ है। डीजल पेट्रोल साठ से सौ रुपए तक पहुंच गया है। राई का तेल रू 200 पहुंच गया है।
जनता में इनके खिलाफ 440 वोल्ट का करंट है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग एबीसीडी सिखा रहे हैं, एफ फार, बी फार लेकिन हमने भी तय किया है कि अंग्रेजी सिखाने वालों को हिंदी सिखाएंगे। आप लोग भी इंहे हिंदी सिखाइए। अगर काका गए हैं तो बाबा भी जाएंगे। का का मतलब है काले कानून। बाबा जी को मोदी जी ने पहले ही पैदल कर दिया है।
सिद्धार्थनगर में मरी हुई सडकों को नया बनाया जाएगा। सिद्धार्थनगर को लखनऊ से जोड़ने के लिए एक्सप्रेस ने बनाया जाएगा। आधुनिक तकनीक से पढ़ाई को और मजबूत किया जाएगा। समाजवादी सरकार बनेगी तो गरीबों के फ्री दवाई और फ्री इलाज होगा।
बीजेपी वालों की भाषा ही नहीं खराब है बल्कि नियत भी खराब है। मुझे योगी बाबा दंगेश कहते हैं। लेकिन आप चेहरा देख कर खुद समझ सकते हैं कि दंगेश कौन है। सुबह सो कर उठने के बाद आईना देख लीजिए कि दंगेश कौन है। यह चुनाव लोकतंत्र बचाने के लिए है। जब लोकतंत्र बचेगा तभी उत्तर प्रदेश बचेगा।
भाजपा कार्यों से किसान नाराज हैं। उन्हें वह माफ नहीं करेंगे। डबल इंजन के सरकार के झूठ की पटरी को आप लोग उखाड़ कर फेंक दीजिए। भाजपा के भाषण आप लोग सावधान रहना। इस चुनावी जनसभा में सिद्धार्थनगर जनपद के सपा कार्यकर्ता, आम जनता भारी संख्या में मौजूद रही।
आम जनता और शिक्षक जगत से जुडे लोगों का जोश उछाल मार रहा था। लोगों द्वारा लगाए जाने वाले नारा जय अखिलेश में भारी आकर्षण दिख रहा था। अगर यही जोश आने वाले तीन तारीख को सपा के पक्ष में दिखा तो अवश्य ही सपा के नेताओं का सपना पूरा होगा।
इस कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव कमरूज्जमा खां ने किया। अखिलेश यादव के साथ मंच पर जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्र के विधानसभा प्रत्याशी मौजूद रहे। इसके अलावा इटवा विधानसभा सहित जिले से सभी सपा पदाधिकारी मौजूद रहे।