सिद्धार्थनगर- बढ़नी में पूर्व राज्यपाल महामहिम अजीज कुरैशी की स्मृति में परिचर्चा

kapilvastupost 

सिद्धार्थनगर, बढ़नी ब्लाक के मढ़नी चौराहे पर आज पूर्व राज्यपाल रहे महामहिम अजीज कुरैशी की स्मृति में परिचर्चा का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मणेन्द्र मिश्रा ‘मशाल’ ने कहा कि अजीज कुरैशी जी का पूरा जीवन राजनीति, शिक्षा और समाज के लिए समर्पित रहा।

उन्हे उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड और मिजोरम का राज्यपाल बनने का अवसर मिला। उत्तर प्रदेश का राज्यपाल रहते हुए उन्होंने तत्कालीन समाजवादी सरकार में मौलाना जौहर यूनिवर्सिटी को मान्यता देने का ऐतिहासिक कार्य किया था। एक सांसद और विधायक के रूप में वे बेहद लोकप्रिय रहे। उन्होंने अजीवन सामाजिक एकता को मजबूत करने का कार्य किया।

परिचर्चा को जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ट शकील  शाह, प्रदेश सचिव अनुसूचित जय करन गौतम, राष्ट्रीय सचिव छात्र सभा अजय चौरसिया , प्रदेश सचिव पिछड़ा प्रकोष्ठ डॉ अमित शर्मा, लोकतंत्ररक्षक सेनानी इब्राहिम बाबा सहित अन्य ने किया। कार्यक्रम का आयोजन मसूद खान ने किया और अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष हरीनरायन यादव ने किया।

बैठक में प्रमुख रूप से मो अजहर, जहीर नेता, मो शफाक, हरिनाथ यादव, शारिक, लड्डू सेठ ,छेदी मन्नान, अभिनव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post