दो लाख वोटों से जिताकर पाल साहब को भेजेंगे दिल्ली – विधायक विनय वर्मा

पूरे लोकसभा क्षेत्र में शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा के नेतृत्व में पाल को नंबर एक पर रखेगा साथ ही अन्य विधानसभा क्षेत्रों की तुलना में वोटों का कॉन्ट्रिब्यूशन में भी भारी अंतर देखने को मिलेगा |

nizam ansari 

शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने जगदम्बिका पाल के सांसद उम्मीदवार के तौर पर पार्टी की घोषणा के बाद सिद्धार्थनगर स्थित आवास पहुँचकर अपने विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ के अपने सभी क्षेत्रवासियों, सहयोगियों व शुभचिंतकों के साथ उनको बीजेपी द्वारा पुनः लोकसभा प्रत्याशी बनाये जाने पर फूल माला पहनाकर तथा मिठाई खिलाकर उनको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।

साथ ही विनय वर्मा ने अपने लोकसभा डुमरियागंज के पाँचों विधानसभा शोहरतगढ़, बांसी, कपिलवस्तु, इटवा एवं डुमरियागंज विधानसभा क्षेत्र में सभी देवतुल्य जनता-जनार्दन के साथ-साथ अपना दल (एस), बीजेपी एवं निषाद पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं के साथ समर्पित होकर सासंद ज्ग्दाम्बिका पाल को 2 लाख से भी अधिक मतों के अंतर से ऐतिहासिक जीत के दिलाने के लिए आश्वस्त किया। और अबकी बार 400 पार लक्ष्यों में 1 सीट डुमरियागंज से देकर लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं राज्य मे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों को मजबूत करेंगें।

बताते चलें कि सांसद जगदम्बिका पाल और शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा के बीच काफी इम्पैक्ट है | वहीं विधायक विनय वर्मा की लोकप्रियता उनके विधान सभा में बहुत ही जबरदस्त है बच्चे  बच्चे की जुबान पर विधायक का नाम है उनको जानता है | दूसरी तरफ विधायक विनय वर्मा की आसान उपलब्धता और पूरे विधान सभा के कोने कोने में उनकी धुंवाधार उपस्थित लगातार बनी रहती है |

विधायक विनय वर्मा का हिन्दू व मुसलमान दोनों समुदायों में सामान रूप से पकड़ है दोनों को साथ लेकर चलते हैं उनकी लोकप्रियता का निश्चित तौर पर ही सांसद पाल को दोबारा लोकसभा में पहुँचाने का काम करेगी | पूरे लोकसभा क्षेत्र में शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा के नेतृत्व में पाल को नंबर एक पर रखेगा साथ ही अन्य विधानसभा क्षेत्रों की तुलना में वोटों का कॉन्ट्रिब्यूशन में भी भारी अंतर देखने को मिलेगा |

इस दौरान स्नेहलता पाल , निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष हरिराम निषाद , अपना दल (एस) के विधान सभा प्रभारी रामदास मौर्य , एसपी अग्रवाल , मण्डल अध्यक्ष चिल्हिया रमेश मणि त्रिपाठी, भाजपा प्रदेश व्यापारी संगठन के संयोजक प्रदीप कमलापुरी, भाजपा व्यापार सह संयोजक संतराम अग्रहरी , भाजपा व्यापार मंडल संयोजक कठेला नीरज कसौधन , भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता, पूर्व नगर संयोजक दुर्गेश कमलापुरी, विष्णु सिंह, प्रशांत सिंह , विशाल सिंह , विजय कुमार पांडेय , सर्वदेव शुक्ल , राम प्रकाश मिश्र, बीडीओ साहब,अशोक पासवान,चंदरकेश , आशीष अग्रहरी,चंदन अग्रहरी ,अजय वरुण , रमा कांत , पवन कसौधन , पप्पू चौहान आदि समेत सम्मानित अपना दल (एस), बीजेपी एवं निषाद पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post