Skip to contentkapilvastupost
ढेबरुआ थाना क्षेत्र के ढेकहरी बुजुर्ग चौराहे पर बुधवार की रात एक स्कूल बस में अचानक आग लग गई। आग लगने के कुछ की सेकेंड बाद बस अपनेआप स्टार्ट होकर सामने खड़ी एक डीसीएम से टकरा गई।
बढ़नी स्थित सेंट ज्यूड्स स्कालर्स होम की बस पढ़ने वाले बच्चों को लाने, ले जाने के लिए क्षेत्र के ढेकहरी बुजुर्ग चौराहे पर जाती है। बुधवार की रात चालक जगदीश ने बस को चौराहे पर खड़ी करके अपने घर चला गया।
रात लगभग दस से ग्यारह बजे की बीच बस में अचानक आग लग गई। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने बताया कि आग लगने के कुछ ही सेकेंड बाद बस अपने आप स्टार्ट होकर आगे बढ़ने लगी।
और कुछ ही फासले पर खड़ी एक डी सी एम से टकराकर वहीं रुक गई। बस को धू-धूकर जलता हुआ देखकर चौराहे के लोग आग बुझाने का प्रयास करने लगे तब तक बस बुरी तरह जल चुकी थी | विद्द्यालय के प्रधानाध्यापक के अनुसार आग लगने से लाखों का खर्च आने का अनुमान है |