एमएसएस ने भुजौली में निकाली जन जागरूकता रैली
ग्राम स्तरीय बाल सुरक्षा समिति की हुई बैठकसिद्धार्थनगर।
जे पी गुप्ता
भारत-नेपाल सीमा क्षेत्रों में बच्चों एव महिलाओं के समन्वय विकास एव मानव तस्करी की रोकथाम हेतु कार्य कर रही मानव सेवा संस्थान सेवा गोरखपुर की शाखा ककरहवा द्वारा शुक्रवार को भुजौली गांव की ग्राम स्तरीय बाल सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया ततपश्चात जन जारूकता रैली निकाल कर ग्रामीणों को शिक्षा एव मानव तस्करी की रोकथाम के लिए जागरूक किया गया।
बैठक में बच्चों के शिक्षा, सुरक्षा, एव उनके अधिकारों के लिए विस्तृत रूप से चर्चा कर उनके अधिकारों को दिलाने के लिए हर सम्भव प्रयास करने का उपस्थित सदस्यों ने भरोसा दिया तथा महिलाओं की सुरक्षा एव उनके विकास हेतु विस्तृत चर्चा की गई। इसके पश्चात प्राथमिक विद्यालय भुजौली से भुजौली गांव गक बच्चों के साथ जन जागरूकता रैली निकाल कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया। जिसमें बच्चो द्वारा नारा लगाया जा रहा था कि हम सब ने यह ठाना है मानव व्यापार मिटाना है, पढ़ी लिखी लड़की रोशनी है घर की, गांव जनता करे पुकार दूर करो मानव व्यापार इत्यादि नारों से गांव गूंज उठा।
इस दौरान मानव सेवा संस्थान के जय प्रकाश गुप्ता, पप्पू वर्मा, संदीप कुमार, सुनीता पांडेय, प्रधानाचार्य ज्योतिकान्त वर्मा, एएनएम मोनिका देवी, प्रियंका गौंड, सहायक अध्यापक धर्मेंद्र कुमार मौर्य, ग्राम प्रधान श्रीपति, बीडीसी मनोज मणि तिवारी, राम सुभग प्रजापति, कितबुल्लाह, प्रभात, बाल प्रतिनिधि रीता, राधिका, राज, प्रीति, युवराज, शैलेश यादव, खुशबू, काजल आदि उपस्थित रहे।