एक ही रात तीन ट्रेक्टर से बैटरी हुयी चोरी
टाइगर [ चिल्हिया ]
सर्किल क्षेत्र के थाना शोहरतगढ़ व चिल्हिया के अलग अलग गांव के ट्रेक्टर से अज्ञात चोरों ने बैटरी पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पकड़ी टोला टोला नौडिहवा के आलोक यादव और ग्राम पंचायत मुडिला खुर्द टोला लक्ष्मीनगर के विजय प्रताप सिंह और राजेन्द्र के ट्रेक्टर की बैटरी चोरी बीती रात अज्ञात चोरों ने कर लिया। गुरुवार की सुबह पीड़ितों को चोरी के घटना की जानकारी हुयी।में बुधवार रात चोरों ने ट्रैक्टर की बैटरी चोरी की। सुबह पीड़ितों ने पुलिस को थाना पर तहरीर देकर करवाई की मांग की है।
चिल्हिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पकड़ी टोला लक्ष्मीनगर के निवासी राजेंद्र माली, नौडिहवा गांव निवासी आलोक यादव और शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के मुडिला खुर्द निवासी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि घर के बाहर रोज की ट्रैक्टर खड़ी रहती है। वृहस्पतिवार को सुबह देखा गया कि बुधवार रात में चोरों ने ट्रैक्टर की बैटरी निकाल उठा ले गए।
इस सम्बन्ध में चिल्हिया एसओ ज्ञानेन्द्र राय व शोहरतगढ़ एसओ वेद प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि चोरी की घटना की जानकारी हुयी है। पुलिस टीम जांच में जुटी है।