नवनिर्वाचित विधायक विनय वर्मा का विधान सभा में प्रथम आगमन पर जगह जगह हुवा स्वागत
जादूगर विधायक वर्मा ने 11 फ़रवरी को परचा दाखिल किया और 10 मार्च को ऐतिहासिक जीत हासिल कर जनता को धन्यवाद कहने के लिए शनिवार को विधान सभा क्षेत्र का दौरा किया
शोहरतगढ़ विधान सभा क्षेत्र से भाजपा व अपना दल (एस) के नवनिर्वाचित विधायक विनय वर्मा ने जीत के बाद पहली बार विधान सभा क्षेत्र में आगमन पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने भव्य स्वागत किया।
नवनिर्वाचित विधायक विनय वर्मा का कस्बे के गड़ाकुल तिराहा पर कार्यकर्ताओं ने ढ़ोल,नगाड़े अबीर गुलाल और फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। विधायक विनय वर्मा श्रीराम जानकी मंदिर पहुंचे और भगवान का आशीर्वाद लिया।
इस दौरान उनके समर्थक उन्हें हाथों हाथ उठा लिया और हर्ष जताते हुए जमकर नारे बाजी की और पटाखे फोड़े गए।विनय वर्मा ने विस चुनाव 2022 में ऐतिहासिक मतों से विजय हासिल कर जो कीर्तिमान स्थापित कर दिया ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है।
इस दौरान अपना दल (एस) के पूर्व नगर अध्यक्ष बृजेश वर्मा,विस अध्यक्ष रामदास मौर्या,महेश कसौधन,दीपक वर्मा,जसवंत चौरसिया, सुरेश कसौधन,भाजपा कार्यकर्ता रवीन्द्र वर्मा के आलावा नीलू रुंगटा आदि कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित विधायक विनय वर्मा सहित भारी संख्या में कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने स्वागत कर बधाई दी।
इसी क्रम में क्षेत्र के मड़वा चौराहे पर नेता उमेश प्रताप सिंह ने अपने समर्थकों के साथ मड़वा में भव्य स्वागत किया गया पूर्व जिला पंचायत सदस्य व पूर्व छात्र नेता की अपने क्षेत्र में शानदार पकड़ है क्षेत्र के कई हिस्सों में उनसे जुड़े दर्जन भर लोगों की टीम है जिसके दम पर उन्होंने विनय वर्मा को अपने पकड़ वाले क्षेत्र से जबरदस्त वोट और सपोर्ट हासिल हुवा और चुनाव में जबरदस्त जीत के आंकड़े पर पहूंचाया |
स्वागत के दौरान नेता उमेश सिंह के नेतृत्व में उनके साथ दर्जन भर गाँव के ग्राम प्रधान व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे जिनमें प्रमुख रूप से बेचन प्रधान , विनय सिंह ,मनीष श्रीवास्तव , रवि अग्रवाल ,राकेश वर्मा , ज्वाला गुप्ता , राम मिलन चौधरी , बाढू , राजेन्द्र चौबे , बलराम चौबे , मिलन , गोविन्द सिंह उपस्थति रहे लोगों ने विनय वर्मा को माला पह्नाकर स्वागत किया और मिठाई भी बांटी गयी |रवि अग्रवाल की भूमिका सराहनीय रही |
इसी क्रम में तुल्सियापुर , धेबरुआ और बढ़नी में लोगों ने विधायक का स्वागत किया |
बताते चलें कि गणेशपुर में विधायक विनय वर्मा के स्वागत के दौरान बी जे पी के कम कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के लोग जादा थे उनमें ऐसे लोग शामिल थे जो अपनी जेब से पैसा लगाकर दर्जनों गाड़ियाँ चलवाकर दुसरे प्रत्याशियों का प्रचार प्रसार कर रहे थे |