SPPG शोहरतगढ़ – एनएसएस स्वयंसेवको ने चलाया स्वच्छता जागरूकता अभियान
निज़ाम अंसारी
शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय शोहरतगढ़ में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन स्वयं सेवकों ने नगर क्षेत्र के छतहरी में श्रमदान करते हुए साफ – सफाई, स्वच्छता एवं शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया।
जगह जगह छात्रों की टोली ने पहुंचकर झाड़ू लगाते हुए विखरे गन्दगी को हटाया। मोहल्ला के नागरिकों को प्लास्टिक के प्रयोग न करने और सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा करकट न फेंकने का आह्वान किया। लोगों को गंदगी से होने वाले बीमारियों के बारे में जानकारी भी दिया।
छात्रों ने अपराहन बाद बौद्धिक कार्यक्रम रानी लक्ष्मीबाई इकाई के द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें छात्रों ने लघु नाटक प्रस्तुत कर स्वच्छता व अशिक्षा के प्रति सजग किया।
बौद्धिक कार्यक्रम का संचालन बी ए प्रथम वर्ष की छात्रा खुशी सिंह ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ अमित सिंह विभागाध्यक्ष अंग्रेजी विभाग ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि एनएसएस के माध्यम से छात्र पुस्तकीय ज्ञान के साथ सामाजिक सरोकार की चीजों को भलीभाँति जान सकते हैं।
एनएसएस अनुशासन व संस्कार की सीख देता है। इस दौरान विशेष शिविर के प्रभारी डॉ ए के सिंह एवं डॉ आर के सिंह व छात्रा खुशी सिंह, अंतिमा उपाध्याय, खुशी, अभिषेक त्रिपाठी, अमित वर्मा, शिवबालक प्रजापति, दुर्गेश यादव, दुर्गेश गुप्ता, स्वाति मिश्रा, प्रियंका गौर, निरंजनी चौरसिया, क्षमा शर्मा , सची मिश्रा आदि छात्र मौजूद रहे।