सिद्धार्थ नगर – मनरेगा योजना में भ्रष्टाचार का बोलबाला 6 बजे शाम के बाद लगती है हाजिरी , मौके पर कोई मजदूर नही कागज में हो रहा है

सिद्धार्थनगर जिले में मनरेगा में 1064 मस्टररोल के साथ खेसरहा पहले भनवापुर दूसरे व बढ़नी तीसरे नंबर पर वही अगर पूरे जिले में देखा जाए तो बांसी 426, भनवापुर 946, बर्डपुर 284, डुमरियागंज 383, इटवा 402, जोगिया 534, बढ़नी 894, खुनियांव 170, लोटन 400, मिठवल 795, नौगढ़271, शोहरतगढ़271,उसका621के साथ खेसरहा में 1064 मस्टररोल चलाया जा रहा है |

पंकज चौबे सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर जनपद के विकास खण्ड बढ़नी में इस समय मनरेगा योजना मिल बांट कर खाने का माध्यम बना हुआ है। उदाहरण के तौर पर क्षेत्र के मडनी, धनौरा बुजुर्ग, इमीलिया जनूबी, खजुरिया शर्की, खुरहुरिया, पड़रिया रोमनदेई,सेवरा, सिसवा उर्फ शिवभारी , जुगडिहवा , बरगदवा बैरीहवा बसंतपुर 57 ग्राम पंचायत में बुद्धवार को कुल 118 परियोजना पर कार्य चल रहा था |

जिसके लिए 894 मस्टररोल जारी कर मजदूरों की बुधवार को रात 9बजे तक 118 परियोजना पर 894 मस्टर रोल की आनलाइन हाजिरी लगाई गई है। लेकिन कुछ ग्राम पंचायतों में सिर्फ फोटो के लिए कुछ मजदूर जाते वही कुछ ग्राम पंचायतों मे फोटो से फोटो (फर्जी )अपलोड किया जाता है ।

उल्लेख है कि शासन स्तर से मनरेगा योजना में लूट खसोट रोकने के लिए सीधे मजदूरों के खाते में मजदूरी भेजी जाती है। इसके अलावा पिछले वर्ष से प्रतिदिन मजदूरों की ऑनलाइन हाजिरी भी लगाई जा रही है।

बावजूद इसके विभागीय जिम्मेदार गांव के अपने चाहतों की सिर्फ हाजिरी लगाकर बिना काम कराए उनके खातों में मजदूरी भिजवाने का कार्य कर रहे हैं। जिसे बाद में मिल बांट कर हजम कर लिया जाता है ।

कैसे होता है गोलमाल

गोलमाल करने के लिए रात में फोटो से फोटो का ऑनलाइन हाजिरी व फोटो तो लिया जाता है लेकिन nmms के साइड पर रात में 10बजे तक अपलोड किया जाता है जिससे कोई शिकायत हो या कोई जांच करने के लिए आए तो उस दिन कार्य बंद दिखा दिया जाए और अगर कोई वक्ति शिकायत भी करता है तो वहा के अतरिक्त कार्यक्रम अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी द्वारा मस्टर रोल जीरो करने का झूठा सांत्वना दिया जाता है

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post