Skip to contentkapilvastupost
सिद्धार्थनगर, बढ़नी के मढ़नी चौराहे पर आज प्रसिद्ध वामपंथी नेता अतुल अंजान की याद में स्मृति सभा का आयोजन हुआ। इस अवसर पर अतुल अंजान के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम में यश भारती सम्मानित मणेन्द्र मिश्रा ‘मशाल ने अतुल अनजान से जुड़ी स्मृतियों को याद करते हुए कहा कि उनका पूरा जीवन समाज के शोषित वर्गों की अन्याय की लड़ाई के लिए समर्पित रहा। लखनऊ विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष से शुरू हुआ राजनैतिक सफर देश दुनिया के बड़े वामपंथी नेता के रूप में स्थापित हुआ।
किसानों के हित में विश्व के कई मंचों से उनका संबोधन हुआ।उनका पूरा जीवन अटूट निष्ठा, ईमानदारी और वैचारिक दृढ़ता के लिए समर्पित रहा। सभा को लोकतंत्र रक्षक सेनानी इब्राहिम बाबा ने किया।
संचालन तालीमी बेदारी के सगीर ख़ाकसार ने किया। स्मृति सभा का संयोजन मसूद आलम ने किया। इस अवसर पर सर्वश्री शकील शाह, जावेद खान, हरिनाथ यादव, सारिक मजहर, मो.इमरान, डॉ अमित शर्मा, राकेश दूबे, अजय चौरसिया, अजीउर्रहमान, बजरंगी गुप्ता, राधेश्याम, श्रीराम यादव,प्रभु गौतम सहित अन्य की उपस्थिति रही।
error: Content is protected !!