चार दिवसीय प्रशिक्षण शिक्षक व शिक्षा मित्रों को चौथे राउंड के कार्यशाला का द्वितीय दिवस शनिवार-

इसरार अहमद

बी आर सी खुनियांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय खुनियांव पर शनिवार से चल रहे चार दिवसीय कार्यशाला का द्वितीय दिवस शनिवार कुशल प्रशिक्षकों द्वारा सफ़लता पूर्वक चल रहा है।
खंड शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश मिश्र ने बताया कि चार दिवसीय कार्यशाला का यह चौथे चरण का चार दिवसीय प्रशिक्षण शिक्षक व शिक्षा मित्रों को दिलाया जा रहा है, परिषदीय विद्यालयों में बाल वाटिका एवं कक्षा 1,2 व 3 के बच्चों को भाषा व गणित के बुनियादी कौशल कैसे विकसित हो इसी पर तकनीकी का बोध कराया जा रहा है।

प्रशिक्षण में प्रशिक्षक /ए आर पी मो. शाहिद खान, रघुनाथ, अजीत कुमार चौहान, अखिलेश शुक्ला, आदि शामिल रहे।
परीक्षार्थी में राय बहादुर चौधरी, शईद अहमद, पुजारी प्रसाद यादव, राम कैलाश यादव, मो.इरफ़ान खां, मनव्वर खां, आशीष कुमार वाजपेई, श्री मती कमलेश पाल, हरिछा सिंह, सबिता दुबे, अनुष्का पटेल आदि मौजूद रहे।
प्रशिक्षण के प्रथम दिवस में परीक्षार्थी को स्टेशनरी के साथ साथ चाय नाश्ता व दोपहर में मीनू के अनुसार भोजन परोसा जा रहा है।


प्रथम दिवस में मीनू के अनुसार शुक्रवार सुबह में पकौड़ी व चाय शुद्ध पानी तथा भोजन में पूड़ी सब्जी, अरहर दाल चावल दिया बताया गया, और शनिवार द्वितीय दिवस को चाय के साथ चाइनीज़ फिंगर, भोजन में मशरूम और मिक्स वेज़ की सब्जी, दाल चावल, पूड़ी तथा गुलाब जामुन दिया गया।
प्रशिक्षण का समय सुबह 10:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक संचालित हो रहा है।
कुल तीन कमरे में प्रशिक्षण हो रहा है, प्रत्येक कमरे में 40 परीक्षार्थियों का प्रशिक्षण हो रहा है, इस प्रकार चार दिवसीय प्रशिक्षण में कुल 120 परीक्षार्थियों का प्रशिक्षण चल रहा है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post