मोहाना थाना पर पीस कमेटी की मीटिंग सम्पन्न
जे पी गुप्ता
सिद्धार्थनगर। पुलिस अधीक्षक डॉo यशवीर सिंह के आदेश के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चन्द्र रावत के कुशल निर्देशन मे क्षेत्राधिकारी सदर प्रदीप कुमार यादव के कुशल पर्यवेक्षण में व मोहाना थानाध्यक्ष जयप्रकाश दुबे के नेतृत्व मे शनिवार क़ो सबे रात और होली के त्यौहार के मद्देनजर थाना मोहाना पर पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया |
सभी धर्मो के धर्मगुरुओं, संभ्रांत व्यक्तियो, ग्राम प्रधानो, एवं ग्राम प्रहरियों को थाने पर आमंत्रित कर आगामी त्यौहार होली, शब -ए -बरात के दृष्टिगत पीस कमेटी की मीटिंग की गई। जिसमें उच्चाधिकारियों के निर्देशों से अवगत करा कर सभी को निर्देशित किया गया कि समस्त क्षेत्रवासी होली का पर्व एवं शब -ए बारात त्योहार सौहार्दपूर्ण एवं शालीनता से मनाये जाने हेतु अपील की गयी।
मीटिंग में चौकी इंचार्ज शुद्धोधन धर्मेंद्र यादव, एस आई ओमप्रकाश तिवारी, मनोज कुमार श्रीवास्तव, अशोक कुमार यादव, रमाशंकर राय, हेड कांस्टेबल देशदीपक सिंह, दिनेश यादव, हरिराम यादव, शुशील कुमार राय, ग्राम प्रधान अरविंद तिवारी, शम्भू जयसवाल, विजय चौरसिया, पिंगल यादव, दूधनाथ यादव, अमजद अली, टाईगर, अयोध्या वर्मा, भगवान प्रसाद, दयाराम यादव, अम्बरीष जयसवाल, मो०तारिक आदि लोग मौजूद रहे।