सामाजिक मुद्दे पर फेल रही है भारतीय जनता पार्टी – प्रदीप पथरकट

kapilvastupost 

डुमरियागंज लोकसभा 2024 के चुनाव में इंडिया गठबंधन के समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी के पक्ष में मतदान करने को लेकर समाजवादी पार्टी के स्थानीय नेताओं ने आज परसा स्टेशन से सटे सिसवा , चम्पापुर, रोमनदेइ ,बसहिया , खैरा , बैदौली , धनौरा , प्रतापपुर,बसहिया ,इमलिया , कोहडौरा सहित आधा दर्जन से अधिक गांव का दौरा किया।

इस दौरान इंडिया गठबंधन के नेताओं ने रिपोर्टर को बताया कि भारतीय जनता पार्टी के पास हिंदू मुस्लिम मंदिर मस्जिद से आगे की सोच नहीं है उसके पास विकास के मुद्दे कहने को हैं जमीन पर नहीं है |जनता न्याय मांगती है तो उसे मंदिर दिखाया जाता है , जनता रोजगार मांगती है तो उसका मूंह 5 किलो राशन से बंद किया जाता है सामाजिक समानता चाहती है तो उसे मंदिर का रास्ता दिखाया जाता है | बी जे पी को समझना चाहिए कि जनता इन सबसे ऊब चुकी है वह सुरक्षित और बेहतरीन भविष्य चाहती है |

प्रदीप ने जनता के बीच कहा कोविद 19 महामारी ने भारतीय अर्थव्यवस्था को कड़ी मार लगाई है। लेकिन, सरकार के गलत नीतियों और निर्णयों का प्रभाव अधिक महसूस हो रहा है। उच्च महंगाई दर, बढ़ती बेरोज़गारी, और व्यवसायों में अस्थिरता जनता को अपने परिवार के भरण पोषण शिक्षा चिकित्सा और रोजगार को लेकर चिंतित कर रही है।

इन सभी मुद्दों के साथ सरकार के गलत निर्णयों और नीतियों से जनता में नाराजगी और असंतोष का स्तर बढ़ रहा है । इन सभी मुद्दों को मिलाकर, आर्थिक बदहाली भारतीय जनता के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है। इस समस्या का समाधान करने के लिए सरकार को दृढ़ नीतियों और योजनाओं की आवश्यकता है जिसे इंडिया गठबंधन की सरकार ही दे सकती है |

इस दौरान यस शुक्ला, शिवम, नीरज त्रिपाठी, पूर्व ब्लाक प्रमुख बढ़नी जाकिर खान, आशीष चैबे, विधान सभा अध्यक्ष रमेश यादव, प्रधान दिनेश यादव, प्रदीप पाठक, अनुपम शुक्ला, शिराज खान आदि उपस्थित रहे |

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post