सिद्धार्थ नगर – नदियों को वाटर पार्क समझने की न करें भूल , पिछले एक सप्ताह में आधा दर्जन लोगन की डूबने से हुई मौत

kapilvastupost

जनपद सिद्धार्थ नगर में आसमान से बरसती आग से बचने के लिय लोग दिन में दो बार तीन बार नहाकर अपने आप को गर्मी की तपिश से निजात पाते दिख रहे वहीँ ग्रामीण इलाकों में लोग नदियों में वाटर पार्क का मजा लेने के लिए और भयंकर गर्मी से बचने के लिए नदियों में नहाते दीखते हैं |

युवकों को नदियों की गहराई का अंदाजा नहीं होता  है ऐसे में वह तैरते हुवे आआगे बढ़ते हुवे नदी के गहराई / कुण्न में पहुँच जाते हैं जहा से वह निकल नहीं पाते  हैं | अधिकतर मामले में देखा गया है कि उनका पैर कहीं न कहीं फंस जाने से वह बहार नहीं निकल पाते है और जान से हाथ धो बैठते हैं |

नदियों में नहाने का सिलसिला बदस्तूर जारी है जबकि लोग जानते हैं कि अधिकतर घटनाएं नदी में नहाने के दौरान ही होती हैं उसके बावजूद नदियों को वाटर पार्क समझने की भूल करते हैं | बरस दर बरस हादसे में जान जाती रही है लेकिन बावजूद इसके कि वह अपने घर में  नहाने  के स्थान पर तालाबों और नदियों  में अनलिमिटेड मजा लेने के जाते रहे हैं और मौत कि आगोश में सो जाते हैं |

जिले के थाना क्षेत्र शोहरतगढ़ अन्तर्गत बीते बुधवार को जोखवलिया गांव के दो किशोर की डूबने से मौत हो गयीं। 14 वर्षीय अखिलेश यादव पुत्र दशरथ और 15 वर्षीय अखिलेश यादव पुत्र तीरथ दोनों किशोर बाणगंगा नदी के बैदौली घाट पर भैंस लेकर चराने गये थे। लगभग 11 बजे दोनों किशोर गांव के बच्चों के साथ नदी में नहाने लगे।

नहाते-नहाते दोनों अचानक बच्चे नदी में डूब गये और मौत हो गयी  |

वहीं 23 मई को मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के पर्सोहिया गाँव से सटे बूढी राप्ती नदी में तीन दोस्त नदी में रहे थे  जिनमें से ख्र्सीद नाम के एक युवक की डूबने से मौत हो गयी शेष डॉ बच्चों को ग्रामीणों और बचाव रहत दल ने बचा लिया था |

26 मई दिन रविवार को शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत हलौरा गाँव का खलील पुत्र सईद अपने दोस्तों के साथ बाणगंगा नदी में कुमरवा गाँव के पक्षिम में नाहा रहा था जहाँ वह डूब गया और मौत हो गयी |

26 मई बांसी कसबे के सोनारी वार्ड निवासी 35 वर्षीय संदीप कुमार गौतम शाम के समय राप्ती नदी में नहा रहे थे नहाते समय वह भी डूब गए और मौत हो गयी |

28 मई दिन मंगलवार को शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत धनौरा मुस्तहकम निवासी मोहम्मद शोएब अपने एक रिश्तेदार के साथ बाणगंगा बैराज पर नहाने के लिए गया और वह भी नहाते समय डूब गया बैराज पर मौजूद लोगों ने उसे बचाने का भरसक प्रयास किया गया युवक को तत्काल डॉक्टर के पास ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत बताया |

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post