अपना दल विधायक शोहरतगढ़ को उनके विधान सभा क्षेत्र में हुवे विकास कार्यों की सूचना जिला प्रशासन द्वारा देने में हीला हवाली पर विधायक ने सम्बंधित विभागों के घेराव की दी चेतावनी

kapilvastupost

शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र से अपना दल के विधायक विनय वर्मा पिछले लगभग छ महीने से उनके विधानसभा अंतर्गत कराये गए विकास कार्यों की सूचना जिला प्रशासन द्वारा अब तक नहीं दी गयी है जिससे विधायक को अपने विधानसभा में विकास कार्यों की पूरी सूचना नहीं है |

ऐसे में वह लगातार जिला प्रशासन से लेकर शासन तक में अपनी मांग लगातार उठा रहे हैं बावजूद इसके अभी तक उन्हें सूचना उपलब्ध नहीं कराई गयी है जिसको लेकर उन्होंने एक बार फिर प्रशासन से जानकारी देने की अपील की है |

उन्होंने अपने  पत्र में लिखा कि मैं अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों से सम्बन्धित अधिकारियों से जानकारी मांगने पर भी आज तक कोई जानकारी उपलब्ध नहीं करायी जाती है, जिस कारण मुझे अपनी क्षेत्र की जनता को सरकारी योजनाओं की प्रगति से अवगत नहीं करा पाता हूँ। इस कारण आम जनता में सरकार की छवि मी निखर नहीं पा रही है।

जबकि मण्डलायुक्त बस्ती एवं जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर की ईमानदारी, पीड़ित जनता को न्याय को न्याय प्रदान करना एवं भ्रष्टाचार, भयमुक्त प्रशासन देने में सदैव तत्पर रहने वाली छवि धूमिल बनी हुई है, किन्तु सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के भ्रष्ट आचरण के कारण सरकार की छवि धूमिल हो रही है।

मेरा आपसे आग्रह है कि सभी अधिकारियों को चेतावनी दी जाय कि जनप्रतिनिधि होने के नाते क्षेत्र की विकास कार्यों को समय से पूर्ण जानकारी पत्र या मौखिक रूप से मिलकर अवगत करायें, अन्यथा मजबूर होकर मुझे अपनी देवतुल्य जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों के कार्यालय जाकर आनलाइन फेसबुक एवं प्रेस मीडिया के साथ घेराव करूँगा|

जिससे जिला प्रशासन की छवि धूमिल होगी। मैं चाहूँगा कि मा० मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री जी द्वारा दी जाने वाली जनहित योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ उपलब्ध कराया जाये तथा भ्रष्टाचार एवं भयमुक्त समाज का सपना साकार हो सके। कृपया की गयी कार्यवाही से मुझे भी अवगत कराने का कष्ट करें।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post