Skip to contentkapilvastupost
सिद्धार्थनगर – जिले के डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के भरवठिया मुस्तहकम में तैनात लेखपाल पर अब्दुल हकीम पुत्र मुजीबुल्लाह ने आरोप लगाया है कि हल्का लेखपाल ने मुझे मृतक दिखाकर उसकी संपूर्ण जमीन एक साल पहले ही गौरा निवासी 4 भाईयो के नाम वरासत कर दिया।
पीड़ित को साल भर बाद इसकी जानकारी जब हुई तब तक उसकी जमीन का बिक्री हेतु सौदा होने वाला था।पीड़ित रोजी रोजगार के लिए सपरिवार मुंबई में मेहनत मजदूरी करके अपना जीवन यापन करता है।
आनन फानन में मुंबई से गांव पहुंचा और एसडीएम डुमरियागंज को शिकायती पत्र देकर अपने जीवित होने का प्रमाण देते हुए फर्जी वरासत कराने वालो सहित संलिप्त लेखपाल पर कार्यवाही की मांग की है।