प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर मानव अधिकार कार्यकर्ता दीपक कौशल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर जनता को बधाई दी है | उनके नेतृत्व में देश ने कई क्षेत्रों में प्रगति की है। हालांकि, यह महत्वपूर्ण है कि उनकी सरकार मानवाधिकारों की सुरक्षा और संवर्धन पर विशेष ध्यान दे।
हम उम्मीद करते हैं कि नए कार्यकाल में सरकार सभी नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करने के लिए ठोस कदम उठाएगी और न्याय, समानता और स्वतंत्रता के मूल्यों को मजबूत करेगी। मानवाधिकारों का सम्मान और उनके लिए प्रतिबद्धता ही एक सशक्त और समृद्ध राष्ट्र की पहचान है|