सिद्धार्थ नगर – नीट परीक्षा परिणाम 2024 में 718 और 719 नंबर दिए जाने पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा

बताते चलें विभिन्न सरकारी नौकरियों में जब तक भर्तियाँ राज्यसरकार की देखरेख में संचालित होती थी तब तक इस तरह के गड़बड़ियाँ नहीं होती थीं जब साड़ी भर्तियाँ सेंट्रलाइज्ड हुई हैं तब से यह समस्या उत्पन्न हो रही है जिससे भारतीय जनता पार्टी की सरकार की बहुत किरकिरी हो रही है | एक के बाद एक पेपर लीक कि घटनाएं हुई हैं |

kapilvastupost 

डुमरियागंज – नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA द्वारा संचालित की गई देश की सबसे बड़ी और दूसरी सबसे कठिन नीट परीक्षा 2024 के पेपर लीक होने पर देश के कई स्थानों पर पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज की गई है।

नीट जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाओं में लाखों बच्चे मेहनत से तैयारी करते हैं और और अपनी जिंदगी के सबसे कीमती पल इसमें लगाते हैं। लेकिन साल दर साल इन परीक्षाओं में पेपर लीक, रिजल्ट से जुडी गड़बड़ियां सामने आती रही हैं।

वर्ष 2024 की नीट परीक्षा में पहले पेपर लीक हुआ। और अब छात्रों का आरोप है कि इसके रिजल्ट में भी स्कैम हुआ है।

हरियाणा के आठ में से छह परीक्षार्थी बहादुरगढ स्थित एक ही परीक्षा केंद्र से हैं इन 8 में से 6 परीक्षार्थियों को 720 में से 720 अंक मिले हैं अन्य दो परीक्षार्थियों के क्रमशः 719, 718 अंक हैं जो संभव नहीं है और इस पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं और कई तरह की अनियमिततायें सामने आ रही हैं।

दूसरी ओर रिजल्ट आने के बाद देशभर में कई बच्चों के आत्महत्या करने की खबरें हैं यह बहुत दुखद और झकझोरने वाला है। नीट परीक्षा के इतिहास में पहली बार 67 छात्रों ने 720 में से 720 अंक हासिल किए हैं वहीं कट आफ भी 137अंकों से बढ़कर 164 पहुंच गई है यह परिणाम अब तक का सबसे हाई स्कोरिंग रहा।

जो कि नीट परीक्षा की पवित्रता पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहा है। क्या परीक्षा कराने वाली एजेंसी की जवाबदेही तय नहीं होनी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने भी NTA को नोटिस जारी किया और पहले से लम्बित याचिका के साथ टैग भी किया। कोर्ट ने कहा नीट की परीक्षा प्रभावित हुई है इसपर जवाब देना होगा ।

सरकार लाखों छात्रों की आवाज को अनसुना क्यों कर रही है। छात्र – छात्राओं को नीट परीक्षा के परिणाम में धांधली से जुड़े वाजिब सवालों के जवाब चाहिए। सरकार की जिम्मेदारी बनती है
कि वो जांच कराकर इन वाजिब शिकायतों का निस्तारण करे ।

हम कांग्रेस पार्टी के लोग अपने युवा साथियों के सपनों को युं बिखरते हुए नहीं देख सकते उनकी मेहनत के साथ सिस्टम द्वारा किया जा रहा यह अन्याय रुकना चाहिए।

हमारी सरकार से मांग है नीट 2024 परीक्षा के परिणामों को तत्काल निरस्त करते हुए पुनः परीक्षा की तिथि घोषित करने के निर्देश जारी करे साथ ही संदेहास्पद परीक्षा संपन्न कराने के लिए NTAके कार्यकलापों की सुप्रीम कोर्ट के निगरानी में विशेषज्ञों के माध्यम से जांज कराने के निर्देश भी जारी करे। अन्यथा कांग्रेस पार्टी के लोग सड़कों पर उतरकर जनांदोलन छेड़ने को बाध्य होंगे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post