सिद्धार्थ नगर – खुनियाँव ब्लाक में पंचायत भवन खँडहर में तब्दील , बुनियादी आवश्यकता को छोड़ भवनों का हो रहा निर्माण

सिद्धार्थ नगर जनपद में लगभग 25 प्रतिशत पंचायत भवन अधूरे जो बन चुके हैं उनमें से 70 प्रतिशत पंचायत भवनों में नहीं बैठ रहे सचिव ओपरेटर व अन्य कर्मचारी |

kapilvastupost 

खुनियांव ब्लॉक के अन्तर्गत खरदौरी मे बना. पंचायत भवन हाथी के दांत के.समान खण्डहर मे तब्दील दिखाई देता नजर आ रहा है जहाँ एक तरफ सरकार के.द्वारा. हर पंचायत भवन मे एक कम्प्यूटर आपरेटर की नियुक्ति भी किया|

जिसको लेकर ग्राम पंचायतों की हर समस्याओं का निदान होता रहे लेकिन यहाँ तो लगभग ढ़ाई वर्ष बीतने को हो फिर स्थिति बदहाल है जहाँग्राम पंचायत के कार्य योजना व ग्रामीणों को समय समय अपनी आवश्यकताओं की जानकारी पंचायत भवन से होता रहता है सीडीओ के द्वारा लगातार पंचायत भवन की व्यवस्था का गाइडलाइंस जारी होता रहता है |

फिर भी उच्च अधिकारियों की अवहेलना करने मे सचिव व ग्राम प्रधान पीछे नहीं रहते दिखाई दे रहे है अब ग्राम पंचायत का विकास का आधार शून्य होता दिखाई दे रहा है जब इसके बारे मे बीडीओ खुनियांव से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि एडीओ पंचायत से इस बारे मे जानकारी लेता हूँ जब विभागीय अधिकारियों को जानकारी नहीं है फिर क्या होगा।

error: Content is protected !!
14:31