सिद्धार्थनगर – 1 जुलाई से लागू हो रहे तीन नए कानून का एस पी प्राची सिंह ने पुलिस बल को दिया प्रशिक्षण

kapilvastupost 

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देशन में भारतीय न्याय संहिता-2023,भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम-2023 के 01 जुलाई 2024 से प्रभावी होने के दृष्टिगत जनपद में नियुक्त बीट मुख्य आरक्षी/आरक्षी/नागरिक पुलिस को जनपद के लोहिया कला भवन हाल में दिया गया 01 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया ।

प्राची सिंह पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देशन में भारतीय न्याय संहिता-2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम-2023 के 01 जुलाई 2024 से प्रभावी होने के दृष्टिगत जनपद में नियुक्त बीट मुख्य आरक्षी/आरक्षी/नागरिक पुलिस को जनपद के लोहिया कला भवन हाल में 01

दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक 19.06.2024 से जनपद में उपलब्ध पुलिस बल की संख्या के अनुरूप अलग-अलग बैच बनाकर चरणवार तिथि तय कर दिनांक 21.06.2024 (समय 09.30 बजे से 18.00 बजे तक) तक उपलब्ध अभियोजन अधिकारी द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा ।

इसी क्रम में आज दिनांक 19.06.2024 को कृष्ण चन्द्र व देवेन्द्र कुमार सिंह अभियोजन अधिकारी जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा जनपद के समस्त थानों एवं अन्य शाखओं सहित कुल 303 पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post