सिद्धार्थ नगर – बढ़नी कसबे में जनसेवा केंद्र संचालक से हुई लूट के मामले का पुलिस ने किया पर्दाफाश

◆जनपदीय एसओजी/सर्विलांस व थाना ढेबरुआ की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा कस्बा बढनी में हुई व्यवसायी से लूट की घटना का आपरेशन त्रिनेत्र के कैमरो की मदद से सफल अनावरण करते हुए 04 शातिर लूटेरे को किया गया गिरफ्तार ।

◆अभियुक्तगण के कब्जे से लूट के ₹55,000/- भारतीय रुपये व 97,000/- नेपाली रुपये तथा घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद ।
◆गिरफ्तार अभियुक्तगण को आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।

kapilvastupost 

दिनांक 19.07.2024 की रात्रि में थाना ढेबरुआ स्थित बढ़नी कस्बे में राजहंस मौर्या पुत्र सुरेंद्र मौर्या निवासी लोहियानगर बढ़नी थाना ढ़ेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर अपनी दुकान बन्द करके दुकान के बिक्री के रुपये और अन्य कुछ कागजात एक साइड बैग में रखकर पैदल ही घर जा रहे थे |

लोहिया नगर तिराहे पर दो-तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मिर्च का पाउडर फेक कर डण्डा/राड जैसे वस्तु से मार कर बैग जिसमे बिक्री के रुपये और अन्य कुछ कागजात आदि थे छीन कर भाग गये थे, जिसके संबंध में थाना ढेबरुआ पर मु0अ0सं0 111/2024 धारा 309(6) बी.एन.एस. बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था ।

पुलिस कप्तान प्राची सिंह द्वारा घटनास्थल का तत्काल निरीक्षण कर घटना के अनावरण हेतु एक विशेष पुलिस टीम (एसओजी/सर्विलांस व थाना ढेबरुआ) का गठन किया गया । सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन व दरवेश कुमार क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के कुशल पर्यवेक्षण में आज दिनांक 23.07.2024 को पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित लूट की घटना कारित करने वाले 04 अभियुक्तों को चरगहवा नाला से पहले घरुआर डिहवा रोड बढ़नी थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर से गिरफ्तार किया|

समस्त वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करते हुये अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
01.तबारक पुत्र मुबारक निवासी वार्ड नं0 3 लोहिया नगर नगरपंचायत बढनी थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर।
02.सहजाद पुत्र मो0 नसीर ग्राम दुधवनिया बुजुर्ग थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर ।
03.नसीम पुत्र मंजूर साकिन सेमरा थाना कठेला समय माता जनपद सिद्धार्थनगर ।
04.अमजद कमर पुत्र वजहुल कमर साकिन दुधवनिया बुजुर्ग थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थगर ।

पूछताछ का विवरण-
गिरफ्तार अभियुक्तगणो में से तबारक द्वारा बताया गया कि लगभग 06 माह पूर्व मैं राजहंश मौर्या के भारत-नेपाल सीमा पर कस्टम आफिंस के सामने स्थित दुकान किराना/ जनसेवा केन्द्र के दुकान पर जा कर अपने एक परिचित के खाते में पैसा भेजवाया था और पैसा नहीं दिया था इसी बात को लेकर हम दोनों की कहासुनी हुई थी तथा बाद में मैने पैसा दिया ।

तभी से मैं उसको नोटिस करना शुरु कर दिया कि यह काफी पैसे वाला है और देर रात तक अपनी दुकान बन्द करके पैसा लेकर अक्सर घर जाता है । तभी मैं अपने दोस्त शहजाद, अमजद व नशीम के साथ मिलकर इसको लूटने की योजना बनाया और दिनांक 19.07.2024 की रात्रि में पूर्व प्लान के अनुसार मैने अपनी पल्सर बाइक अमजद और नशीम शहजाद को मिर्च पाउडर और राड देकर उसके घर के जाने वाले गली में भेज दिया|

नसीम और शहजाद कालोनी के लोहिया तिराहा पर मिर्च और रॉड लेकर खड़े होकर राजहंस का इंतजार करने लगे और अमजद उसी गली में मेरी पल्सर बाइक लेकर उनके भागने में सहयोग करने के लिए खड़ा हो गया|

और मैं नशीम के सीटी बाइक से राजहंश के दुकान बन्द करके आने का इन्तजार करने लगा, जैसे ही वह अपनी गली के पास आया मैं नसीम को बता मैं बढ़नी-पचपेड़वा वाले रास्ते पर लोहियानगर जाने वाले मोड़ से कुछ आगे खड़ा हो गया जैसे ही राजहंश अपने गली के लोहिया तिराहा पर आकर अपने घर के तरफ बढ़ा शहजाद और नसीम के द्वारा मिर्ची पाऊडर और राड से सर पर हमला करके उसका बैग छीनकर वहाँ से पचपेड़वा मेन रोड की तरफ गली में बाइक लेकर खड़ा अमजद के पास पहुंच कर बाइक पर सवार होकर भाग गये।

आगे मैं भी उनके साथ चल दिया आज हम चारो इकठ्ठा होकर पैसा बाटकर नेपाल भागने की फिराक में थे कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया ।
बरामदगी का विवरण-
01.लूट के ₹55,000/- भारतीय तथा 97,000/- नेपाली रुपये ।
02.चाभी का गुच्छा व 01 अदद पैन कार्ड व आधार कार्ड तथा 01अदद साइड बैग ।
03.घटना मे प्रयुक्त लोहे का राड तथा 04 अदद मोबाइल व 02 अदद पर्स ।
04.02 अदद मोटर साइकिल बजाज पल्सर तथा सीटी-100 घटना में प्रयुक्त ।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
01.शशांक कुमार सिंह थानाध्यक्ष ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर ।
02.शेषनाथ यादव प्रभारी एसओजी जनपद सिद्धार्थनगर ।
03.उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह, प्रभारी सर्विलांस सेल जनपद सिद्धार्थनगर ।
04.उ0नि0 सभाशंकर यादव थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर ।
05.हे0का0 राजीव शुक्ला, हे0का0 दिलीप कुमार, हे0का0 अशुतोष धर द्विवेदी, का0 सत्येन्द्र यादव, छविराज यादव, रोहित, वीरेन्द्र तिवारी एसओजी टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
06.हे0का0 धर्मेन्द्र मौर्य, हे0का0 राकेश कुमार, का0 राजू यादव, प्रबल कुमार, सौरभ सिंह, दिलीप, सहजाद थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर ।
07.मु0आ0 जनार्दन प्रजापति, विवेक मिश्रा, हिन्दे आजाद सर्विलांस सेल जनपद सिद्धार्थनगर ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post