सिद्धार्थ नगर – पहले बाढ़ का प्रकोप उसके बाद कोटेदार का प्रकोप दो दो अन्य्याय झेलने को मजबूर बाढ़ पीड़ित

कोटेदार धर्मेन्द्र ने राशन कार्ड धारकों के साथ अभद्रता करते हुवे भगाया  

पिछले 6 माह के अन्दर लगभग 4 कोटेदारों पर आवश्यक वास्तु अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत हो चूका है बावजूद इसके कोटेदारों कि दबंगई कम होने का नाम नहीं ले रही है | 

nizam ansari 

विकास खण्ड बढनी अंतर्गत खैरी शीतल के कोटेदार द्वारा राशन वितरण में धांधली का मामला सामने आया है, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। कोटेदार पर आरोप है कि वह पात्र ग्रामीणों को उचित मात्रा में राशन नहीं दे रहा है और वितरण प्रक्रिया में अनियमितताएँ कर रहा है।

इस स्थिति से नाराज ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया और जिले के ईमानदार जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) से न्याय की गुहार लगाई। ग्रामीणों का कहना है जहाँ एक तरफ सरकार बाढ़ पीड़ितों में राशन भोजन दवा उपलब्ध करवा रही है तो वहीँ दूसरी तरफ कोटेदार उनके मूंह का निवाला छीन रहा है |

ग्रामीणों ने कोटेदार की मनमानी और धांधली के खिलाफ गाँव में एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने पंचायत भवन के सामने धरना दिया और कोटेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें राशन वितरण में कोटेदार द्वारा भेदभाव का सामना करना पड़ रहा है और कई बार उन्हें राशन नहीं दिया जाता। इस बार भी अंगूठा लगवाकर गाँव के लोगों को दौड़ा रहा है कई दिनों की हिला हवाली के बाद आज लोग एक जुट होकर न्याय की मांग कर रहे हैं |

विरोध प्रदर्शन का विडियो सोशल मीडिया पर फैलने के बाद शोहरतगढ़ तहसील के आपूर्ति विभाग से ए आर ओ  सतीश चंद ने सहयोगियों के साथ जांच कई और ग्रामीणों का बयान दर्ज किया |

बताते चलें कि बढ़नी ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत मटियार उर्फ भुतहवा का कोटा ग्राम पंचायत खैरी शीतल प्रसाद गांव के कोटेदार धर्मेंद्र के पास अटैच है। कोटेदार धर्मेंद्र ने मटियार उर्फ भुतहवा के लोगों से अंगूठा लगवा लिया उसके बावजूद भी लोगों को राशन नहीं दे रहा है आज राशन वितरण का आखरी दिन है जब लोग अपना राशन लेने गये तो कोटेदार धर्मेंद्र ने उल्टा सीधा बोलकर भगा दिए |

सिकायत करता तारामती  मंगरे ,सादिया अजीज ,तराबुन्निशा ,महिबुल्लाह, किसलावती , प्रकाश राबिया , कौसर ,असगरा , गुदरी,अकलीमुन, सफरून  ,अकाली, मनरावती, सकरून, खातून, मैमुन आदि उपस्थित रही |

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post