बांसी-इटवा मार्ग पर गोल्हौरा थाने के 200 मीटर पहले शनिवार की रात सड़क के किनारे खड़ी एक लोडेड ट्रैक्टर-ट्रॉली से तेज रफ्तार बाइक चालक टकरा गया। इससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शनिवार की रात नौ बजे इटवा की तरफ से एक बाइक से सुबोध राय(30) बाइक से इटवा की तरफ से आ रहा था। अभी वह गोल्हौरा थाने के पास पहुंचा ही था कि सामने एक बोलेरो आ गई।
इससे वह सड़क के किनारे से बाइक निकालना चाहा और पास में खड़ी लोडेड ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गया। इससे वह सड़क पर गिरकर घायल हो गया।
सूचना पर पहुंची गोल्हौरा पुलिस ने उसे एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांसी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। पुलिसकर्मियों ने बताया कि सुबोध राय का दवाखाना होरिलापुर घाट के पास है। सुबोध की शादी इटवा थाना क्षेत्र के गौरा गांव में हुई थी।
सुबोध अपने पीछे एक वर्ष की बच्ची व पत्नी को छोड़ गया है। थाना प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों समेत गांव में मातम छाया है। आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की जान जाने से लोग विभाग को कोष रहे हैं।