लोटन – सड़क हादसे में घायल युवक की रविवार की देर शाम मौत

kapilvastupost 

लोटन कोतवाली क्षेत्र के साहिल गांव के पास शनिवार की रात सड़क हादसे में घायल युवक की रविवार की देर शाम मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने इलाज हेतु सीएचसी लोटन ले आई, और उपचार शुरू हो गया। रविवार को उसकी हालत बिगड़ने लगी तो जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी रविवार की शाम उसकी मौत हो गई।

मोहाना थाना क्षेत्र के तिघरा गांव निवासी रमेश (26) पुत्र राधेश्याम शनिवार को सोहास की तरफ गया था और रात में बाइक से वापस आ रहा था। वह लोटन कोतवाली क्षेत्र के सहिला मोड़ के पास पहुंचा ही था कि किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे वह सड़क पर गिर कर घायल हो गया। उसके सिर में चोट लगी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे सीएचसी लोटन पहुंचाया जहां रविवार को उसकी हालत बिगड़ी तो डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। कोतवाली प्रभारी अरविंद कुमार मौर्य का कहना है कि घायल युवक की रविवार की शाम मौत हो गई। प्रतीकात्मक फोटो

error: Content is protected !!
13:10