Skip to content

kapilvastupost
सिद्धार्थनगर । बढनी कस्बे के दो महीने के अंदर दो मोटरसाइकिल गायब हुई, जिसकी तहरीर पीडितों ने मुकामी थाने एवं चौकी पर दिया लेकिन न उनकी तहरीर दर्ज नहीं हुई और न मोटरसाइकिल को ही खोजा जा सका । दो महीने के अंदर मेन कस्बे से दो मोटरसाइकिल गायब होना कहीं न कही मोटरसाइकिल चोरों के गिरोह की तरफ इशारा करता है।
बढनी कस्बे के लोहियानगर कालोनी के निवासी संजय पुत्र राजकुमार ने 21 जून को थाना प्रभारी ढेबरुवा को तहरीर देकर जानकारी दी कि वे बाजार से आकर अपनी सुपर स्प्लेंडर अपने घर के समाने खडा किए थे लेकिन दिन में लगभग एक बजे से तीन बजे के बीच उनकी मोटरसाइकिल गायब हो गई, । उन्होंने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि उन्होंने बढनी चौकी एवं थाना देबरुआ को सूचना दी लेकिन पुलिस कोई
कार्यवाही नहीं कर रही है।
बढनी कस्बे के अमन हॉस्पिटल के सामने से 25 जुलाई को एक और मोटरसाइकिल गायब होने की बात सामने आई है, शोहरतगढ के बगुलहवा निवासी मजीबुल्लाह ने थाना ढेबरुआ दिए तहरीर में कहा है कि 25 जुलाई को मोटरसाइकिल खडा करके अपनी माता का इलाज हॉस्पिटल में कराने गए थे लेकिन रात्रि 12 बजे से 5 बजे के बीच अमन हॉस्पिटल के बाहर खडी उनकी मोटरसाइकिल गायब हो गई। पुलिस ने अभी तक न एफआईआर दर्ज किया है न उनकी मोटरसाइकिल का कुछ पता लगा है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष ढेबरूआ शशांक कुमार सिंह ने बताया कि लोहियानगर की बाइक चोरी की घटना फर्जी है, जबकि अमन हॉस्पिटल के सामने से गायब हुई बाइक को जानकारी नहीं है, जानकारी लेकर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
error: Content is protected !!