सिद्धार्थ नगर – पूर्ण निर्मित सीसी रोड पर सात माह के भीतर बनवा दिया डामर रोड

Kapilvastupost 

आरटीआई कार्यकर्ता ने डीएम से की सरकारी धन के गोलमाल की शिकायत, बिंदुवार जाँच की मांग

एक ही सड़क का सात माह के भीतर निकाला दो टेण्डर

Kapilvastupost

अपने कारनामों को लेकर आए दिन सुर्खियों में रहने वाला सिद्धार्थनगर जिले का लोक निर्माण विभाग एक बार फिर सुर्खियों में है। पूरा मामला सरकारी धन के गोलमाल का है। सिद्धार्थनगर के प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग द्वारा वर्ष 2021-22 में भारी वित्तीय अनियमितता की गई है।

विभाग द्वारा एक ही रोड पर लगभग 7 माह के भीतर दो बार टेंडर निकाल कर विभाग को आर्थिक क्षति पहुंचाने की शिकायत उच्चाधिकारियों से हुई है। आरटीआई एक्टिविस्ट एडवोकेट प्रशस्त उपाध्याय ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया है कि पीडब्ल्यूडी ने अप्रैल 2021 में निविदा आमन्त्रित कर सृष्टि इंटरप्राइजेज के पक्ष में अनुबंध गठित कर चिल्हिया- पलटा देवी मार्ग पर चिल्हिया बाजार के आबादी भाग में करीब 550 मीटर लंबा व 4 मीटर चौड़ा सीसी रोड निर्माण कार्य पूर्ण कराया और सात माह के भीतर इसी सड़क पर दिसम्बर 2021 में फिर से टेण्डर निकाल कर मां आदिशक्ति कॉन्सट्रक्शन बस्ती के पक्ष में अनुबन्ध गठित कर डामर रोड का निर्माण करवाया जिसमें सम्बन्धित फर्म ने सीसी रोड के ऊपर लेपन कार्य कर दिया।

शिकायत कर्ता एडवोकेट प्रशस्त उपाध्याय ने बताया कि 7 माह के अंदर एक ही सड़क पर दो बार निविदा निकाल कर सरकारी धन का जमकर बन्दरबांट किया गया है। कहा की आमंत्रित निविदा के कार्य पर शासन स्तर से कब-कब कितना धन प्राप्त हुआ तथा उस धन को किसी अन्य कार्य पर तो व्यय नहीं किया गया? इन सब बिंदुओं की गहनता से जांच आवश्यक है। जिससे विभाग का काला कारनामा उजागर हो सके।

मामले को लेकर जब जिलाधिकारी राजा गणपति आर से बात की गई तो उन्होंने कहा मामले को लेकर विभागीय अधिकारियों को जाँच कर आख्या प्रस्तुत करने को लेकर निर्देशित किया गया और जांच अख्या के आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।

बाइट-1- प्रशस्त उपाध्याय—— आरटीआई एक्टिविस्ट

बाइट-2- ग्राम प्रधान व स्थानीय नागरिक

बाइट:3- राजा गणपति आर——- जिलाधिकारी

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post