सिद्धार्थ नगर – मेडिकल स्टोर वाले ने दवा देने के बाद इंजेक्शन भी लगाया मरीज की मौत

Kapilvastupost
बांसी कोतवाली क्षेत्र के सूपा राजा चौराहे पर सोमवार की सुबह एक मेडिकल स्टोर पर दवा लेने गए एक अधेड़ को वहीं पर इंजेक्शन लगा दिया। हालत बिगड़ने पर उसे पीएचसी बांसी लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अचानक हुई मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। कोतवाली क्षेत्र के बभनीताल गांव निवासी परशुराम उमर पचास वर्ष पुत्र लहुरी बीमार था।

वह सूपा राजा में एक मेडिकल स्टोर पर अपनी बीमारी बता कर दवा लेने पहुंच गया। बताया जा रहा है कि मेडिकल स्टोर संचालक ने उसे कोई इंजेक्शन लगा दिया इससे उसकी हालत बिगड़ने लगी। परिवार के लोग उसे लेकर प्राथमिक स्वास्थ केंद्र बांसी पर चले गए।

अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। अचानक हुई मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

कोतवाली प्रभारी विंदेश्वरी मणि त्रिपाठी ने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद के बाद आगे की कार्रवाई होगी। प्रतीकात्मक फोटो

error: Content is protected !!
23:05