फागुन की फुहार रंगों की बहार , अपनों के प्यार और सौहार्द पूर्ण माहौल में होली खेलने का आह्वान

शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा , डॉ सरफ़राज़ , माता प्रसाद पाण्डेय , सैयदा खातून ज़मील सिद्दीकी , चमन आरा , निसार बाग़ी क्षेत्र के चर्चित नेताओं ने दी होली त्योहार की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाए

democrate

भारत किसानों और नौजवानों का देश है जहाँ त्यौहार ही जीवन जीने का साकार रूप है अलग अलग त्योहार और उनका अलग अलग महत्व हर त्यौहार अपने साथ एक कहानी एक दास्तान है जो हम भारतियों पर अपने कर्तव्यों के प्रति जगाने का काम करता हैं | होली का यह त्यौहार असत्य और सत्य के बीच संघर्ष और फिर उसके बाद विजय की खुशियाँ नयी फसलों को काटकर अपने घर लाने की खुशियाँ और in फसलों से घर परिवार और समाज को मिलने वाली खुशियाँ साथ ही रंग भारी होली छोटे बड़े सभी एक दुसरे को रंग लगाते हैं और आशीर्वाद प्राप्त करते हैं हिन्दू सभ्यता की एक झलक दर्शाती है

विधायक विनय वर्मा ने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत शौहार्द पूर्ण होली के लिए सम्मानित लोगों का आभार व्यक्त किया । शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र की नामी  गिरामी हस्तियों ने सभी सम्मानित ग्राम वासियों , क्षेत्र वासियों , ग्राम पंचायत सदस्य गण, क्षेत्र पंचायत सदस्य गण,  सभी सम्मानित अधिकारी गण व कर्मचारी गण शिक्षक गण को होली त्योहार पर दिली मुबारकबाद देते हुए बड़े ही अदब के साथ यह अपील कि सभी सम्मानित साथी होली के त्योहार को देखते हुए यह सुनिश्चित कर लें कि कोई भी ग्राम वासी अपने आर्थिक तंगी के वजह से इस त्योहार को मनाने से चूक न जाए। अपने आसपास पड़ोसी को अच्छे से देख ले अगर उसे किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत है तो उसे दूर करने का कष्ट करे |

पूर्व नगरपालिका नौगढ़ के चेयरमैन ज़मील सिद्दीकी ने किसान नौजवान सभी को होली की सुभकामना देते हुवे कहा की किसानों की खुशहाली का

डॉ सरफ़राज़ अंसारी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से विशेष अपील करते हुवे कहा कि आप सभी भलीभांति जानते हैं कि यह रंगों का त्योहार है अगर हमारा कोई हिन्दू भाई जाने अंजाने आपके ऊपर रंग डाल दें तो आप मुस्कराकर होली की मुबारकबाद देते हुए आगे बढ़ जाएं और गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखते हुए एक सच्चे और एक अच्छे देशवासी होने का परिचय दें।

बांसी विधायक राजा jay प्रताप सिंह ने भी होली मिलन समारोह करके लोगों की दी होली की सुभ कामनाएं |

इटवा से विधायक माता प्रसाद पाण्डेय ने अपने क्षेत्र वासियों को अबीर गुलाल लगाकर दी होली की सुभकामना |

वहीँ डुमरियागंज विधायक सैयदा खातून ने भी होली त्यौहार में विधानसभा क्षेत्र के लोगों को दी सुभकामना |

प्रधान संघ जिला अध्यक्ष पवन मिश्र और ब्लाक अध्यक्ष जफ़र आलम ने अपने सभी सम्मानित प्रधान साथियों से भी यह अपील कि अपने अपने ग्राम पंचायत में भी देख लें कि कोई भी ग्राम वासी अपने गरीबी के कारण होली के इस महापर्व पर अपनी खुशी जाहिर करने से छूट न जाए। यह हम सब की जिम्मेदारी है कि हर गरीब को इस खुशी में शामिल करें तभी हम अपने पद का सही ढंग से पालन कर रहे हैं।

अन्य क्षेत्र प्रतिनिधियों ने भी होली के पवन पर्व पर लोगों से अपेक्षा की है शौहार्द पूर्ण होली खेलें खुशियाँ बांटे आप सभी सम्मानित साथी मेरे इस अनुरोध पर अमल ज़रूर करेंगे। अंत में मैं आप सभी सम्मानित लोगों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देता हूं।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post