सिद्धार्थ नगर – विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षामित्रों ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

Kapilvastupost

सिद्धार्थनगर शिक्षामित्र वेल्फेयर एशोसियेशन उत्तर प्रदेश द्वारा प्रस्तावित पूरे प्रदेश में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन के क्रम में आज जिले के बीएसए कार्यालय के सामने संगठन से संबद्ध जनपद में कार्यरत शिक्षामित्रों ने स्कूल टाईम के बाद अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय को ज्ञापन सौंपा ।

जिसपर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने धरनारत शिक्षामित्रों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि जिले स्तर की जो मांग है उसके वह स्वयं पूरा करने का प्रयास करेंगे और शासन स्तर की मांग के लिए पत्राचार करेंगे। प्रदर्शन के दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि एक बार समायोजन के बाद हमको फिर से धरातल पर पटक दिया गया जिससे हम अवसाद में हैं जबकि शासन द्वारा जारी दिशानिर्देश के अनुपालन में हम पूरे मनोयोग से लगे हुए हैं ।

ऐसे में सरकार या तो हमारा समायोजन करे या फिर समान कार्य समान वेतन लागू करे ।वहीं संगठन के जिलाध्यक्ष हेमंत शुक्ला ने कहा कि आज प्रदेश के परिषदीय विद्यालय शिक्षामित्र के ही सहारे संचालित है उसके बावजूद हमें मात्र दस हजार मामूली मानदेय दिया जाता है ।

जिससे हमारी बिनुयादी जरूरते भी नही पूरी हो पाती हैं अब सरकार को हमारे विषय में विचार करना पड़ेगा ।शिक्षामित्र वेल्फेयर एशोसियेशन के आवाह्न पर आयोजित धरने को उत्तर प्रदेशीय शिक्षक महासंघ ने अपना समर्थन देते हुए उनका साथ देने की बात कही ।

शिक्षक महासंघ के जिलाध्यक्ष राधारमण त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षामित्र समान कार्य करते हैं लेकिन उनको मामूली मानदेय मिलता है जिससे उनका गुजारा नही हो पाता है हमारा संगठन उनकी लड़ाई में उनके साथ है ।

बाईट 1 – हेमंत शुक्ला – जिलाध्यक्ष शिक्षामित्र वेल्फेयर एशोसियेशन
बाईट 2 – राधारमण त्रिपाठी – जिला शिक्षक महासंघ

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post