सिद्धार्थ नगर – राष्ट्रीय खेल दिवस पर पूर्व चेयरमैन ज़मील सिद्दीकी ने नेशनल स्तर के खिलाडियों को किया सम्मानित

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ज़मील सिद्दीकी ने कहा कि खेलों का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देते हैं, बल्कि युवा पीढ़ी में अनुशासन, टीम वर्क, और नेतृत्व क्षमता को भी विकसित करते हैं।

ज़मील सिद्दीकी ने इस बात पर जोर दिया कि जनपद के युवाओं को खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और सरकार को भी ग्रामीण क्षेत्रों में खेल सुविधाओं का विस्तार करना चाहिए। उन्होंने खेल दिवस के मौके पर सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

kapilvastupost

सिद्धार्थनगर। राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर जिला ओलपिंक संघ की ओर से सत्र 2023-24 अंतर्गत जनपद से राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर के पूर्व अध्यक्ष मो. जमील सिद्दीकी के हाथों नेशनल स्तर पर प्रतिभाग करने वाले मो. फारूख, ज्ञानचंद कुमार, संतोष गुप्ता, राज्य स्तर पर धारक खिलाड़ी मोहन निषाद, अमर, शिवांगी राव, संध्या मौर्या, तनु यादव, साक्षी को टी-शर्ट, प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

संचालन सगीर अहमद ने किया। इस मौके पर क्रीड़ा अधिकारी आशुतोष अग्निहोत्री, जिला ओलंपिक संघ के सचिव मो. इब्राहिम समेतसोनू गुप्ता, सत्य प्रकाश, इशांक सिंह, अरविंद झा, अब्दुल हलीम, विद्या सागर साहनी, आलम, रवींद्र गुर्जर, मुतन शेरूल्लह, राजकुमार, कोच राज लक्ष्मी चौधरी, सुमन सिंह, लिपिक कमलेंद्र चौधरी, प्रेमचंद, लाले रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post