

बढ़नी सिद्धार्थ नगर ।
सचिव उदय प्रताप गौतम ने बताया कि उक्त के अलावा उपस्थित संभ्रांत ग्रामीणों ने साफ सफाई , नाली मरम्मत आदि कार्यों को निष्पादित करने हेतु सुझाव दिए। कहा कि ग्रामीणों को शासन द्वारा संचालित हरेक योजनाओं से अवगत कराते हुए बिंदुवार जानकारी दी गई।
- स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति की बैठक
- इटवा नगर पंचायत में गन्दगी की अम्बार से राहगीर परेशान स्वच्छता सर्वेक्षण से नहीं लेना देना दिखावे के लिया बना एम आर एफ सेंटर के लिया बना