Skip to content
ग्राम प्रधान मोहम्मद इमरान ने कहा कि हमारे गांव में विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है। सड़क निर्माण, पेयजल व्यवस्था और स्वच्छता अभियान पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार की योजनाओं का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाया जा रहा है। गांव के हर परिवार को पक्के मकान दिलाने की दिशा में भी काम चल रहा है। शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए भी कदम उठाए जा रहे हैं। प्रधान ने कहा कि सभी कार्यों में पारदर्शिता और जनसहयोग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
Kapilvastupost
बढ़नी सिद्धार्थ नगर ।
विकास खण्ड बढ़नी के ग्राम पंचायत बसंतपुर मे शासन की मंशा के अनुरूप गांव में ही चौपाल लगाकर गांव की समस्या का गांव में ही समाधान करने की पहल के तहत ग्राम प्रधान मो इमरान की अध्यक्षता में सकुशल सम्पन्न हुआ।
बढ़नी ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत बसंतपुर में आयोजित चौपाल में पीएम आवास , वृद्धा पेंशन तथा विधवा पेंशन के लिए लोगों ने आवेदन किया है।
सचिव उदय प्रताप गौतम ने बताया कि उक्त के अलावा उपस्थित संभ्रांत ग्रामीणों ने साफ सफाई , नाली मरम्मत आदि कार्यों को निष्पादित करने हेतु सुझाव दिए। कहा कि ग्रामीणों को शासन द्वारा संचालित हरेक योजनाओं से अवगत कराते हुए बिंदुवार जानकारी दी गई।
सचिव उदय प्रताप गौतम ने कहा कि ग्रामीणों को शासन के मंशानुरूप हरेक जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं , कोई भी पात्र व्यक्ति किसी योजना से वंचित न रह जाय इसके लिए चौपाल के माध्यम से सभी से जानकारी प्राप्त की जा रही है।
इस दौरान एडीओ पंचायत राम विलास , सुनीता देवी , निर्मला देवी , रामलली मिश्र , कैलाश यादव , मो अम्बर , सोहराब सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे ।
error: Content is protected !!