Skip to contentkapilvastupost
डी एम डा0 राजागणपति आर ने आज नगर पंचायत शोहरतगढ़ में हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया |
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर को अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत शोहरतगढ़ द्वारा अवगत कराया गया कि विवाह घर में दुकान का निर्माण हो रहा है।
जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 ने अवर अभियन्ता को निर्देश दिया कि इस विवाह घर का निर्माण गुणवत्तापूर्ण एवं समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित करे।इसके साथ ही थर्ड पार्टी द्वारा विस्तृत सत्यापन रिपोर्ट प्रेषित करने का निर्देश दिया |
बताते चलें कि नगर पंचायत शोहरतगढ़ में रामजानकी मंदिर से सटे मलटी लेवल मार्केट के साथ ही विवाह घर का निर्माण कार्य लगभग चार वर्षों से हो रहा है और यह अब भी निर्माणधीन अवस्था में है |
इस काम्प्लेक्स का भूमि पूजन/ आधार शिला 7 मई 2020 को राखी गयी थी | साढ़े 6 करोड़ की लागत से बनने वाले इस काम्प्लेक्स में लगभग चालीस दुकानें और विवाह घर बनना है |
इस दौरान डी एम सिद्धार्थ नगर , एन्जिनीर्स , अधिशाषी अधिकारी , नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि अग्रवाल , सभासद बाबूजी अंसारी , वकील खान , अनूप कसौधन सहित एनी लोग उपस्थित रहे |
error: Content is protected !!