Skip to content
मधवापुर गाँव में मछली मंडी के निर्माण से ग्रामीणों को बड़े पैमाने पर लाभ
nizam ansari
जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 द्वारा राजस्व ग्राम मधवापुर, तुलसियापुर में मछली मंडी हेतु भूमि चिन्हित करने के संबध में निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 ने उपनिदेशक निर्माण बस्ती मण्डल बस्ती को मछली मंडी बनाये जाने हेतु प्रस्ताव बनाकर शासन में प्रेषित करने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त उपजिलाधिकारी शोहरतगढ़ चन्द्रभान सिंह, ग्राम प्रधान गुलाम रसूल व अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित थे।
मधवापुर गाँव में मछली मंडी निर्माण होने से गाँव के निवासियों को व्यापक लाभ मिलने की सम्भावना है। इस मंडी के निर्माण से न केवल मछली व्यापार को सुगम बनाया है, बल्कि गाँव के आर्थिक विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा ।
मछली मंडी के निर्माण से गाँव व क्षेत्र के मछुआरों और व्यापारियों को अब अपनी मछलियाँ बेचने के लिए दूरदराज के शहरों में नहीं जाना पड़ेगा । स्थानीय स्तर पर ही मछलियों की बिक्री से उनके समय और खर्च दोनों की बचत हो रही है। इसके साथ ही, गाँव के अन्य व्यापारियों और श्रमिकों को भी रोजगार के नए अवसर मिलेंगे जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी ।
ग्राम प्रधान ने कहा मंडी के निर्माण से न केवल गाँव के भीतर, बल्कि आसपास के क्षेत्रों में भी मछली व्यापार को बढ़ावा मिलन तय है। इससे मधवापुर गाँव अब मछली व्यापार का एक प्रमुख केंद्र बन गया है, जहां से मछलियाँ अन्य बाजारों में भी भेजी जा सकेंगी । इससे ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति में सुधार आया है और गाँव की पहचान भी बढ़ी है |
मंडी के कारण गाँव में व्यावसायिक गतिविधियाँ बढेंगी जिससे ग्रामीणों के जीवनस्तर में सुधार होगा । इसके अलावा, इस मंडी से गाँव में आपसी सहयोग और समृद्धि का माहौल भी बनेगा । गाँव के लोगों का मानना है कि इस पहल से उनका भविष्य उज्ज्वल होगा और आने वाले समय में और भी अधिक लाभ देखने को मिलेंगे।
बताते चलें कि मधवापुर गाँव में मछली मंडी का निर्माण ग्रामीणों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ है। इससे न केवल उनके आर्थिक हालात सुधरे हैं, बल्कि पूरे गाँव में समृद्धि और विकास का नया दौर शुरू हो गया है।
error: Content is protected !!