तुलसियापुर – मधवापुर में मछली मंडी निर्माण प्रक्रिया से विस्थापित होने वाले परिवारों का छलका दर्द

kapilvastupost

विकास खण्ड बढनी अंतर्गत ग्राम मधवापुर में शासन की मंशा के अनुरूप मछली मंडी को निर्माण होना है जमीन की पैमाइश के लिए को डी एम ने मंगलवार को मधवापुर में कई स्थलों का निरिक्षण किया |

निरिक्षण के बाद आज बुद्धवार को शोहरतगढ़ तहसील से राजस्व टीम कानूनगो मधवापुर परिक्षेत्र गणेश दत्त त्रिपाठी, ग्राम प्रधान हैदर अली , लेखपाल मोहित आदि ने गाटा संख्या 136 और 139 का जायजा लिया |

मधवापुर गाँव को जाने वाली तुलसियापुर से माँनपुर रोड के पक्षिम गाटा संख्या 136 स्थित है रोड के पूरब गाटा संख्या 139  स्थित है दोनों ही जमीन सरकारी जमीन है जिसपर वृक्षारोपण किया जाता है उस जमीन गाटा संख्या 136 पर लगभग 11 परिवार कई दशकों से आबाद हैं |

वहीँ रोड के पूरब गाटा संख्या 139  पर लगभग चार परिवार रहते हैं जिनके नाम से जमीन का पट्टा भी है | जमीन का क्षेत्रफल लगभग डेढ़ एकड़ है इस जमीन पर आबाद परिवारों कि पुश्तैनी जमीन और मकान गाँव में है |

मधवापुर गाँव के टोला मदरहिया में भी सरकारी जमीन है जो पर्याप्त है | रोड पर स्थित इन तीनों सरकारी जमीनों में से किसी एक को फाइनल करने की तैयारी है | मछली मंडी निर्माण के लिए पहली जरूरी चीज रोड कनेक्टिविटी बिजली और ट्रांसपोर्ट की है |

सूत्र बताते हैं की सभी सरकारी जमीन मंडी निर्माण के लिए पर्याप्त हैं |  गाटा संख्या 136 और  रोड के पूरब गाटा संख्या 139 पर आबाद परिवारों को इसकी सूचना मिलने पर गरीब परिवारों पर जैसे कहर टूट गया है हर तरफ खामोसी और गम छाया हुवा है रिपोर्टर से बात करते हुवे परिवार के लोगों ने बताया कि वह बहुत ही गरीब लोग हैं वह कई दशकों से वहां आबाद हैं |

परिवार झोपड़ी में रहकर गुजर बसर कर रहा है उनकी कमाई खाने और जीने भर की है आबाद परिवार के दर्जन भर बच्चे गरीबी के कारण स्कूल का मूंह नहीं देख पाए हैं एक सरकारी स्कूल है भी तो वह उनके घरों से दो किलो मीटर दूर है | नजदीक के सभी स्कूल प्राइवेट हैं जहाँ भारी भरकम फीस वसूला जाता है |

परिवार के लोगों ने जनपद के न्याय प्रिय डी एम से मांग की है उन्हें उनके घरों से उजाड़ा न जाये | निरिक्षण के समय वैसे भी न्याय प्रिय डी एम डी राजा गणपत आर ने मंडी निर्माण के कारण विस्थापित परिवारों को बसाने का आस्वासन दिया गया था|

जिसके फलस्वरूप अब एक ही विकल्प बचता है कि गाटा संख्या 136 और 139 पर आबाद परिवारों को छोड़ते हुवे मंडी स्थल का निर्माण मदरहिया स्थित सरकारी जमीन पर हो |

बताते चलें कि गाटा संख्या 139 पर ग्राम सभा बनाम मुस्तफा के नाम से तहसीलदार शोहरतगढ़ के न्यायलय में वाद भी चल रहा था जिस पर आबाद व्यक्ति को बेदखल करने का आदेश 27 – 01 – 2018 को पारित किया गया था |

 

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post