सिद्धार्थ नगर – जिलाधिकारी ने नवीन मंडी स्थल का किया निरीक्षण

Kapilvastupost

सिद्धार्थनगर 09 सितम्बर 2024/ जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 द्वारा नवीन मंडी स्थल, नौगढ़ का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा नवीन मंडी स्थल, नौगढ़ के समस्त परिसर को देखा गया। जिलाधिकारी ने सब्जी एवं फल के व्यापारियों से वार्ता किया तथा उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी।

व्यापारियों द्वारा अवगत कराया गया कि कोई समस्या नहीं है। जिलाधिकारी ने मंडी सचिव को निर्देश दिया कि व्यापारियों के लिए मूलभूत सुविधायें शुद्ध आर0ओ0 का पानी , कैंटीन, शौचालय आदि की व्यवस्था करायें।

मंडी में निर्मित हो रहे आर0सी0सी0 चबूतरा को गुणवत्तापूर्ण एवं समय से पूर्ण कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी द्वारा नवीन मंडी स्थल, नौगढ़ के कार्यालय का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान रामजियावन मंडी निरीक्षक अनुपस्थित पाये गयेे, जिलाधिकारी द्वारा एक दिन का वेतन काटने एवं स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी द्वारा दुकानों के आवंटन की पत्रावली, पंजीकरण, वित्तीय रजिस्टर आदि को देखा गया।

जिलाधिकारी द्वारा मंडी परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था, शौचालय को क्रियाशील करने, बैठने आदि की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान सचिव, मंडी समिति नौगढ़, व अन्य कर्मचारीगण एवं व्यापारीगण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post