आई जी के निर्देश पर ढेबरूवा पुलिस ने चलाया हेलमेट चेकिंग अभियान

Kapilvastupost

सोमवार को आई जी के निर्देशानुसार ढेबरूवा पुलिस ने सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विशेष हेलमेट चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बाइक चालकों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाना और दुर्घटनाओं को कम करना है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान के तहत बिना हेलमेट के बाइक चला रहे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अकरहरा मोड़ पर उपनिरीक्षक जय प्रकाश प्रसाद, आरक्षी सौरभ अग्रहरि, और आरक्षी पंचम यादव के नेतृत्व में चला हेलमेट चेकिंग अभियान

आई जी के निर्देश पर ढेबरूवा पुलिस द्वारा अकरहरा मोड़ पर एक विशेष हेलमेट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व उपनिरीक्षक जय प्रकाश प्रसाद ने किया, जिसमें उनके साथ आरक्षी सौरभ अग्रहरि और आरक्षी पंचम यादव भी शामिल थे।

अभियान के दौरान कई बाइक चालकों की जांच की गई, और बिना हेलमेट पाए जाने पर उनके खिलाफ जुर्माना लगाया गया। इस मौके पर उपनिरीक्षक जय प्रकाश प्रसाद ने बताया, “यातायात नियमों का पालन कर हम दुर्घटनाओं को कम कर सकते हैं, और हेलमेट पहनना इसमें सबसे अहम भूमिका निभाता है।”

सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के अभियान समय-समय पर चलाए जाएंगे, ताकि लोग यातायात नियमों के प्रति अधिक जागरूक हो सकें।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post